टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत भारतीयों को उस जश्न का मौका दे दिया है, जिसका उन्हें 14 साल से बेसब्री से इंतजार था. जैसे 14 साल के वनवास के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लौटी हो. लेकिन आईसीसी ट्रॉफी की इस वापसी ने भारतीय क्रिकेट में एक शून्य भी पैदा कर दिया है, जिसे भरना आसान नहीं होगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 5 मिनट के भीतर विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके एक घंटे बाद रोहित शर्मा ने. अभी ट्रॉफी जीते 18 घंटे भी नहीं हुए थे कि रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
भारत ने शनिवार देर रात दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी के लिए भारत को पूरे 14 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत ने इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उसने इससे पहले 2007 में जीती थी. जाहिर है जब लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी आई हो तो जश्न भी लंबा चलना था. लेकिन इस जश्न में विराट कोहली ने सबसे पहले विदाई का रंग डाल दिया. कोहली के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने भी टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
इन 3 भारतीय सितारों ने टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा भी अपने कप्तान रोहित और टीम के सबसे बड़े स्टार विराट के नक्शेकदम पर चलते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के एक दिन बाद अपने संन्यास का ऐलान किया.
विराट और रोहित
जडेजा, विराट और रोहित की तरह आईपीएल में खेलते दिख सकते हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी ये तीनों खिलाड़ी नजर आएंगे.
क्रिकेट जगत में संभवत: पहला मौका है जब वर्ल्ड कप जीतने के बाद किसी टीम के 3 खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लिया है. क्रिकेट जगत में संभवत: पहला मौका है जब वर्ल्ड कप जीतने के बाद किसी टीम के 3 खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लिया है. रवींद्र जडेजा ने अपने 15 साल के टी20 इंटरनेशनल करियर में 74 मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 54 विकेट लिए और 515 रन भी बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन रहा. जडेजा ने इन मैचों में 21.45 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 127.16 रहा.
इसे भी पढ़ें –
- Bank Holiday in July 2024: जुलाई में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जानें कब और कहां बैंक बंद रहेंगे
- Samsung प्रीमियम फोन की कीमत आधी, ग्लास डिजाइन बॉडी के साथ बेहद खास कैमरा
- टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद, दिनेश कार्तिक बने टीम के नये मेंटॉर