Home News WTC फ़ाइनल के तुरंत बाद इस देश के खिलाफ युवा खतरनाक बल्लेबाज...

WTC फ़ाइनल के तुरंत बाद इस देश के खिलाफ युवा खतरनाक बल्लेबाज यशस्वी, तिलक और रिंकू को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

0
WTC फ़ाइनल के तुरंत बाद इस देश के खिलाफ युवा खतरनाक बल्लेबाज यशस्वी, तिलक और रिंकू को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

WTC  FINAL F आईपीएल(IPL 223) का रोमांच अब थम चुका है और टीम इंडिया(Team India) अपने अगले सफर पर निकल चुकी है। वहीं, ये ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड के द ओवल में आईसीसी(ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC) का फाइनल खेलने वाले है। WTC में भारतीय टीम के साथ आईपीएल(IPL) में अपने प्रदर्शन से चौंका देने वाले यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) शामिल भी हैं।

WTC मे उनका डेब्यू होना काफी मुश्किल लग रहा है क्योंकि वो टीम के लिए स्टैन्ड बाई पर है लेकिन आईपीएल(IPL) मे कुछ खिलाड़ी ने ऐसा लाजवाब प्रदर्शन किया है जिसको देखकर बीसीसीआई(BCCI) भी जल्द उन्हे नीली जर्सी पहनाने की जुगत में लग गया है।

इसे भी पढ़ें – New Big Update! WTC फाइनल के लिए हुआ प्लेइंग 11 टीम का ऐलान, जडेजा-गिल और रहाणे को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

जल्द ही टीम इंडिया के जर्सी में नजर आएंगे रिंकू और यशस्वी

टीम इंडिया मे समय के साथ काफी बदलाव देखने को मिल रहे है जिसमे टीम मे युवा खिलाड़ी मौजूदगी काफी अहम मायने रखती है। इस साल आईपीएल मे खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किए, जिसको देखकर कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी हैरान है। कुछ विदेशी खिलाड़ी ने तो जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनाने की मांग भी कर दिया है।

अब ऐसे मे बीसीसीआई इतने अनुभवी खिलाड़ियों के सुझाव को कैसे टाल सकता है। हाल मे मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि बीसीसीआई(BCCI) वेस्टइंडीज के खिलाफ इन सबकी खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनाने जुगत मे लग चुका है। इसमें राजस्थान की ओर से चमके यशस्वी जायसवाल, कोलकाता के रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखें टीम लिस्ट

सभी खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन से ठोका टीम इंडिया में दावा

इन सभी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया मे अपनी एंट्री के लिए शानदार प्रदर्शन कर दावा ठोक दिया है कि अब हम भी टीम इंडिया मे इंट्री को तैयार है। इस आईपीएल सीजन मे यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और एक सही ओपनर की भूमिका निभाई है। इन्होंने 14 मैच खेलते हुए 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए है जिसमे एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल है।

वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल(IPL) मे खेलते हुए एक फिनिशर का रोल काफी अच्छे से निभाया है। रिंकू, गुजरात के खिलाफ आखिर 5 गेंद पर छक्का लगा कर चर्चा मे आए थे। रिंकू ने अभी तक 14 मैच मे 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए है। वहीं, तिलक वर्मा की बात करे तो तिलक ने इस सीजन 11 मैच मे 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए है और जितेश शर्मा ने 14 मैच मे 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए है।

इसे भी पढ़ें – Rashi Khanna ने बोल्ड ड्रेस पहन लगाया ऐसी जगह कट नहीं छिपा पाईं ये अंग, फैंस की टिकीं इस जगह नजर…

Exit mobile version