Home News साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैड्स को चौंकाया, “मै बॉलिंग आप बैटिंग”,...

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैड्स को चौंकाया, “मै बॉलिंग आप बैटिंग”, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

0
South Africa surprised Netherlands by winning the toss, "I am bowling, you are batting", see the playing 11 of both the teams

SA vs NED Toss And Playing XI: विश्व कप के 15वें मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह विश्व कप में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स का तीसरा मुकाबला है. अफ्रीका ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, नीदरलैंड्स ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं. बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ है.

मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. अफ्रीका ने स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्जी को मौका दिया है. जबकि नीदरलैंड्स ने रयान क्लेन की जगह लोगान वैन बीक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

टॉस के बाद क्या बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान?

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए, यहां स्विंग हो सकती है. यह छोट मैदान है इसलिए यहां रन बचाना मुश्किल होगा. हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी. अच्छा परफॉर्म करना होगा. मुझे लगता है कि अगर हम शुरुआत में कुछ विकेट ले लेते हैं, तो हम उन्हें कम टोटल तक सीमित रखने में कामयाब होंगे. हम कॉन्फीडेंस ले सकते हैं, टीम के बीच विश्वास बढ़ रहा है. उम्मीद है कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.”

क्या बोले नीदरलैंड्स के कप्तान?

वहीं टॉस के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करते लेकिन दुर्भाग्य से, हम वो बदल नहीं सकते हैं. कुछ एरिया हम ठीक कर सकते हैं. हमारे लिए, यह ब्लूप्रिंट पर टिके रहना और कंडीशन से तालमेल बिठाना है.”

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी.

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

  • विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड
  • कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे
  • तेजा निडानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर)
  • सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोलोफ वैन डेर मर्वे
  • लोगान वैन बीक
  • आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेन.

 Read more : World Cup 2023 Semi Final: जानिए क्या है भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण, यहाँ देखें समीकरण

Exit mobile version