Indian Team for south Africa tour 2023, South Africa Tour: आज होगा टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान! कौन बनेंगा हार्दिक या रोहित टी20 का कप्तान आप भी जानकर हैरान हो जायेंगे इस सवाल का जवाब, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ,दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए आज (30 नवंबर) टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इस दौरान सबसे ज्यादा नजर इस फैसले पर होगी कि टीम इंडिया की बागडोर टी20 में कौन संभालेगा. हार्दिक पंड्या इंजर्ड हैं, सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टी20 की कमान संभाल रहे हैं.
Team India for South Africa Series 2023 will announce Today: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम का ऐलान आज (30 नवंबर) हो सकता है. इस दौरान सबसे ज्यादा नजर इस बात पर होगी कि टीम इंडिया की कमान टी20 फॉर्मेट में कौन संभालेगा.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले महज 8 मैच ही बाकी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी….
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए भी मनाने की कोशिश करेंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित इस फॉर्मेट से अलग हैं.
बीसीसीआई सचिव जय शाह, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से दिल्ली में मिलेंगे. जहां तीनों प्रारूप की टीम के अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी चर्चा होगी.
कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ
चूंकि, टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे. इंजर्ड होने की वजह से वो अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
दरअसल, रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वह इंटरनेशनल लेवर पर टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से हाल में वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की उससे बीसीसीआई को लगता है कि अगले साल जून जुलाई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी भी संभालनी चाहिए.
अगर हार्दिक पंड्या वापस आए तो फिर क्या होगा?
इस घटनाक्रम के बारे में बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘यह सवाल अभी बना हुआ है कि हार्दिक की वापसी पर क्या होगा, बीसीसीआई का मानना है कि अगर रोहित टी20 की कमान संभालने के लिए सहमत हो जाते हैं तो अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वहीं कप्तान रहेंगे. अगर रोहित नहीं मानते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ही कप्तानी करेंगे.”
टेस्ट में होगी केएल राहुल और श्रेयस की वापसी?
जहां तक साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट टीम का सवाल है तो राहुल और श्रेयस अय्यर कमबैक करेंगे. अजिंक्य रहाणे को बाहर किया जा सकता है, वहीं चेतेश्वर पुजारा की वापसी की संभावना कम है. केएल राहुल अगर विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालते हैं तो ऐसे में अंजिक्य रहाणे टेस्ट टीम में जगह बना पाएंगे.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे. मुकेश कुमार को रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में रखा जा सकता है.
रवींद्र जडेजा विदेश की परिस्थितियों में हमेशा की तरह फर्स्ट च्वाइस स्पिनर होंगे. उनके साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को चुना जाएगा. विकेटकीपर केएस भरत का बल्लेबाजी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालते हैं तभी उनका चयन हो सकता है.