SRH Vs DC: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 32 मुकबाले खेले जा चुके हैं और कल यानी की 24 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. 24 अप्रैल को इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH Vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल आईपीएल में अब तक इन दोनों ही टीमों का काफी ख़राब प्रदर्शन रहा है.
हैदराबाद और दिल्ली दोनों ने अब तक आईपीएल 2023 में 6-6सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले खेले है जिसमें हैदराबाद की टीम ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है और बाकि के 4 मुकाबलो में हार स्वीकार करना पड़ा है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की स्थित तो इससे भी बूरी है.
इसे भी पढ़ें – रोहित और विराट ने दिया फैंस को जोरदार झटका IPL 2023 टूर्नामेंट के बीच से ही हों जायेंगे गायब वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस
दिल्ली ने अब तक खेले गए अपने 6 मुकाबले में बस एक मुकाबले में जीत हासिल किया है बाकि के 5 मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कल हैदराबाद से होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए दिल्ली की टीम कौन-कौन से खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी आज के इस लेख में बताने वाले हैं.
कल के मुकाबले में दिल्ली के इस गेंदबाज पर होगी सबकी नज़रे
कल हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सबकी नज़रें दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा अनुभव रखने वाले गेंदबाज इशांत शर्मा के उपर रहने वाली है.
क्योंकि दिल्ली का पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ खेला गया था और उस मैच में इशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि अपनी टीम के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन भेजने का भी काम किया.
दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता के खिलाफ उस दिन अपना पहला मुकाबला जीता था जिसमें इंशात शर्मा का भी बहुत बड़ा योगदान था ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में भी लोगों की नज़रे इंशात शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज के उपर रहने वाला है. दिल्ली में एक बदलाव हो सकता हैं खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह सिक्स मशीन कहे जाने वाले राइली रूसो को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता हैं.
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
- ओपनर- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ
- मिडिल ऑर्डर- राइली रूसो, फिल साल्ट, मनीष पांडे,
- ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, ललित यादव
- गेंदबाज- इशांत शर्मा, एन्रीच नॉर्टजे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: विराट कोहली ने चली तगड़ी चाल, टीम में करायी इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, ये खिलाड़ी जिता देगा आईपीएल ट्रॉफी