Home News SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की उड़ाई धज्जियाँ, लगातार...

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की उड़ाई धज्जियाँ, लगातार तीन मैचों में दर्ज की जीत

0
SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की उड़ाई धज्जियाँ, लगातार तीन मैचों में दर्ज की जीत

SRH vs MI, 2023 : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की उड़ाई धज्जियाँ, लगातार तीन मैचों में दर्ज की जीत आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।

इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडिंयस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने अपने जीत के लय के बरकरार रखते हुए इस मैच को 14 रनों से जीत लिया।

इसे भी पढ़ें – MI vs SRH, IPL 2023: “हैदराबाद टीम के साथ हुआ धोखा”, इस वजह से जीती मुंबई इंडियंस वजह जानकर गुस्से से लाल हुए फैंस

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की पहली पारी में मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 160 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 17 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने दो चौके और 4 छक्के भी जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की पारी के दमपर मुंबई ने हैदराबाद के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। दूसरी पारी में हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल (48) और हेनरिक क्लासेन (36) ने टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद तो कि लेकिन वह जीत न दिला सके।

मुंबई की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ, रायली मेरेडिथ और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट झटके, वहीं कैमरन ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर को एक-एक सफलता मिली।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने वो कर दिखाया जो बीते तीन सालों में नहीं हुआ, रोहित सेना ने विरोधी टीमों पे उगला आग

रोहित ने बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जैसे ही 14 रन बनाए उन्होंने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने सिर्फ आईपीएल में 6000 रन बनाए हैं।

आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने 232 मैचों में अपने 6000 रन पूरे किए। रोहित के लिए यह दिन और भी खास इसलिए हो जाता है क्योंकि आज से 15 साल पहले ही आईपीएल की शुरुआत हुई थी। रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन से ही इसका हिस्सा हैं।

MI vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान),
  • ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा,
  • सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन,
  • अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन,
  • पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

सनराइजर्स हैदराबाद:

  • मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी,
  • एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),
  • अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन,
  • भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेकर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा

Exit mobile version