SSC Exam Date OUT: SSC ने जारी किया सरकारी नौकरियों की एग्जाम डेट, SSC एग्जाम डेट की जानकारी दी गई है. इसके जरिए कैंडिडेट्स चेक कर सकेंगे कि परीक्षा कब होनी है. एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in विजिट करें.
SSC Revised Exam Calendar 2023 Update: ऐसे कैंडिडेट्स जो SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग एसएससी 2023 में होने वाली अलग अलग परीक्षाओं जैसे सीजीएल, SSC Revised Exam Calendar 2023 Update: सीएचएसएल, जेएचटी, सीपीओ एसआई, कांस्टेबल जीडी और जूनियर इंजीनियर आदि का संभावित कैलेंडर जारी किया है.
इस संबंध में एसएससी के कैलेंडर में भी जानकारी दी गई है. इसके जरिए कैंडिडेट्स चेक कर सकेंगे कि परीक्षा कब होनी है. एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in विजिट करें.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एवं हवलदार एग्जाम 2023 14 जून से 14 जुलाई सितंबर
- दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2023 दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर
- जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर
- दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला/पुरुष एग्जाम 2023 एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर
- दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) एग्जाम 2023 दस से 31 अक्तूबर दिसंबर 2023 व जनवरी 2024
- ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019, फरवरी मार्च 2024 में
- एसएसए / यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019- फरवरी मार्च 2024 में
- ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा-2020-2022, फरवरी मार्च 2024 में
- केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2018-2022, फरवरी मार्च 2024 में
- जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2021-2022- फरवरी मार्च 2024 में
- एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020-2022- फरवरी मार्च 2024 में
इसे भी पढ़ें – Govt Jobs 2023: स्टूडेंट्स की चमकी किस्मत! 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स