PM surya ghar muft bijli yojana: सोलर सॉल्यूशंस और ईवी चार्जर्स की लीडिंग कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी थी। यह तेजी कंपनी को लेकर आई एक पॉजिटिव खबर की वजह से आई है। इस पॉजिटिव खबर के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सर्वोटेक पावर सिस्टम्स शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 142.85 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 10 अक्टूबर 2023 को शेयर के 52 हफ्ते का लो 69.50 रुपये था।
PM surya ghar muft bijli yojana
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्ती बिजली योजना के तहत देश में 62 डिस्कॉम के साथ नॉमिनेशन करके अपनी पहुंच का काफी विस्तार किया है। यह रणनीतिक कदम न केवल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सर्वोटेक की स्थिति को मजबूत करता है, बल्कि उपभोक्ताओं को कंपनी से सोलर सॉल्यूशन खरीदते समय सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने में सक्षम बनाकर सीधे लाभ पहुंचाता है।
बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन और 14 लाख आवेदनों के साथ जबरदस्त समर्थन मिला है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड की अधिकारी सारिका भाटिया ने कहा- हमें डिस्कॉम के साथ साझेदारी करने में खुशी हो रही है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
बीते दिनों कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी के परिचालन से राजस्व ₹79.57 करोड़ की तुलना में 41% बढ़कर ₹112 करोड़ हो गया। एबिटा की बात करें तो 20% बढ़ा है। यह ₹7.13 करोड़ से बढ़कर ₹8.54 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 29% बढ़ा है।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के नेट प्रॉफिट की बात करें तो ₹4.49 करोड़ पर पहुंच गया है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 9% बढ़कर ₹4.11 पर पहुंच गया है। सर्वोटेक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की 59.70 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 40.30 फीसदी की थी।
Read Also:
- Jio ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! 12 OTT ऐप का सुब्स्क्रिशन फ्री
- 100W फ़ास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ OnePlus का जबरदस्त फोन , जानिए कीमत
- क्या आपका भी फोन हो गया है चोरी, आज ही करें सेटिंग चोर घर में देकर जायेगा फोन