Home Health Stomach Pain: Good News! रोज पिएं घर पर बनाकर पियें ये ड्रिंक्स,...

Stomach Pain: Good News! रोज पिएं घर पर बनाकर पियें ये ड्रिंक्स, पेट की हर समस्या हो जाएगी छू मंतर

0
Stomach Pain: Good News! रोज पिएं घर पर बनाकर पियें ये ड्रिंक्स, पेट की हर समस्या हो जाएगी छू मंतर

Homemade Drinks: कभी-कभी खराब खानपान के कारण हमारा पेट दर्द और अन्य प्रकार की समस्याएं रहने लगती है. इस दौरान घर पर बनी कुछ ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं जिनसे आपको कुछ देर में ही आराम मिल जाएगा. आइये जानते है उन ड्रिंक्स के बारे में. जो आपके पेट को आराम पहुंचाने में मदद करती है

Read Also: Big News! बिल्कुल iPhone 14 Pro Max जैसा Smartphone सिर्फ 6 हजार रुपये में! 108MP कैमरा, तगड़ी बैटरी और बेहतरीन फीचर्स के साथ

Homemade Drinks To Heal Stomach Pain: कभी-कभी खराब खानपान के कारण हमारा पेट रहने लगता है. इस स्थिति में दर्द महसूस करने को मिल सकता है और साथ ही इंफेक्शन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. लेकिन इस दौरान हम दवाइयों पर निर्भर रहते हैं और किसी भी तरह की होम रेमेडी का प्रयोग नहीं करते हैं. लेकिन आप इस दौरान घर पर बनी कुछ ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं जिनसे आपको कुछ देर में आराम मिल जाएगा. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि पेट में दिक्कत होने पर आपको किन ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए?

Read Also: Jio 5G के प्लान्स होगा बहुत ही सस्ता! मुकेश अंबानी ने दी लॉन्च और कीमत से जुड़ी ये जानकारी, Check here full details

पेट से जुड़ी दिक्कत होने परे इन ड्रिंक्स का करें सेवन-

मसालेदार दही

पेट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में दही बहुत फायदेमंद होता है. दही का सेवन करने के लिए एक कप ताजा दही लें. अब इसमें जीरा पाउडर और काला नमक डालें. इसके बाद इन दोनों को दही में अच्छी तरह से मिला लें और पी लें. ऐसा करने से आपको पेट से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दही में गुड बैक्टीरिया होते हैं तो आपके पेट को सही रखते हैं . इसलिए अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी दिक्कत है तो आप रोजाना दही का सेवन करें.

Read Also: Jio 5G के प्लान्स होगा बहुत ही सस्ता! मुकेश अंबानी ने दी लॉन्च और कीमत से जुड़ी ये जानकारी, Check here full details

सौंफ की चाय

सौंफ की चाय भी पेट की समस्याओं का इलाज करने में मदद कर सकती है. सौंफ की चाय पीने से पेट की जलन को रोका जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सौंफ की चाय में एंजाइम्स मौजूद होते हैं. ये खाने के पोषक तत्वों की अच्छी तरह से अब्जॉर्स करने में मदद करते हैं. इससे पाचन बेहतर होता है.इसको बनाने के लिए एक पानी को उबालने रख दें. अब इसमें एक चम्मच सौंफ और दो चम्मच तुलसी के पत्ते मिला दें. अब इसमे अच्छे से उबाल आने दें इसके बाद इसे छानकर पी लें.

 

Read Aslo: T20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलेगा ये भारतीय खतरनाक खिलाड़ी! इसके बाद नीली जर्सी को कह सकता है अलविदा

Exit mobile version