Home News Ashes Series 2023: “स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं कर पाये बड़ा कारनामा” Marnus Labuschagne...

Ashes Series 2023: “स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं कर पाये बड़ा कारनामा” Marnus Labuschagne की आग उगलती गेंद पर हुए ढेर, देखें वीडियो

0
Ashes Series 2023: "स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं कर पाये बड़ा कारनामा" Marnus Labuschagne की आग उगलती गेंद पर हुए ढेर, देखें वीडियो

Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीचे खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मार्नस लाबुशेन फ्लॉप रहे।

पहली पारी में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले लाबुशेन दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने बाहर जाती हुई गेंद पर फंसाया और विकेटकीपर जॉनी बेयस्टो के हाथों कैच आउट कर लिया। लाबुशेन ने 15 गेंद पर 3 चौके की मदद से 13 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का जिगरी दोस्त बना सबसे बड़ा दुश्मन, सूर्यकुमार के जबड़े से छीन लेगा वनडे और टी20 टीम की जगह

स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरी पारी में टीम के लिए 22वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने स्टंप के बाहर डाली, जिस पर बल्ला लगाते हुए लाबुशेन फंस गए और गेंद बल्ले से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। आसान सी गेंद पर आउट होने के बाद लाबुशेन बेहद दुखी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानिए मैच का पूरा लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला इंग्लैंड एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए।

फिर इंग्लैंड ने 273 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का टारगेट रखा है। जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। अभी यहां से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की दरकार है।

इसे भी पढ़ें –New Business Idea: आप भी घर बैठे शुरू कर सकते हैं ये धाँसू बिजनेस, कमाइये मुनाफा ही मुनाफा

Exit mobile version