झक्कास Smartphones under 20000: मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिनकी कीमत तो सिर्फ 20 हजार रुपये से कम है, लेकिन फीचर्स वो मिलते हैं, जो फ्लैगशिप फोन में मिलते हैं. हम जो 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनको आप रफ एंड टफ यूज कर सकते हैं. यही नहीं इस सेगमेंट में कई 5G फोन्स भी हैं, जो इस साल ट्रेंड में रहे. इन फोन्स में तगड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस मिलती है. लिस्ट में OPPO, POCO, Realme जैसी कंपनियों के फोन हैं. आज हम आपको ऐस 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 20 हजार से कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. लिस्ट में OPPO, POCO, Realme जैसी कंपनियों के फोन हैं.आइये जानते 4 दमदार 5G smartphne के बारें में
झक्कास Smartphones under 20000: मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिनकी कीमत तो सिर्फ 20 हजार रुपये से कम है, लेकिन फीचर्स वो मिलते हैं, जो फ्लैगशिप फोन में मिलते हैं. हम जो 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनको आप रफ एंड टफ यूज कर सकते हैं. यही नहीं इस सेगमेंट में कई 5G फोन्स भी हैं, जो इस साल ट्रेंड में रहे. इन फोन्स में तगड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस मिलती है. लिस्ट में OPPO, POCO, Realme जैसी कंपनियों के फोन हैं…
OPPO F21 Pro:
अगर आप कम कीमत में अच्छे कैमरे और बैटरी वाला स्मार्टफोन देख रहे हैं तो OPPO F21 Pro आपके लिए अच्छा हो सकता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP और 2MP के दो लेंस मिलते हैं और सामने की तरफ भी 32MP का कैमरा मिलेगा. स्क्रीन की बात करें तो फोन में 6.43-इंच का डिस्प्ले मिलता है. फ्लिपकार्ट पर फोन 19,990 रुपये में उपलब्ध है.Bumper Discount! iPhone 11 पर मची लूट! सिर्फ 20,499 रुपये में पायें 44 हजार वाला मॉडल, जानिए कैसे
Poco X4 Pro 5G:
फोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट द्वारा संचालित है. डिस्काउंट के साथ फोन फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में उपलब्ध है.
Realme 9 5G:
फोन में 48MP कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फोन Mediatek Dimensity 810 द्वारा संचालित होता है. फ्लिपकार्ट पर 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
Motorola G62 5G:
फोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का है. फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 16 हजार रुपये हैं.बम्पर डिस्काउंट! IPhone 14: 50,000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं IPhone 14, यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स
Redmi Note 11 Pro
20 हजार रुपये से कम में यह स्मार्टफोन सबसे बेस्ट माना जात है. इसमें आपको 108MP का कैमरा और 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. 67W टर्बोचार्जिंग के जरिए फोन जल्दी चार्ज होगा. 128GB वैरिएंट की कीमत सिर्फ 17,999 रुपये है. झक्कास Smartphones: Good News! 20 हजार रुपये से कम कम में खरीदें 4 झक्कास 5G Smartphones, Check here full details