Friday, November 22, 2024
HomeTec/AutoSuccess Story Parag Agrawal: "ठान लिया तो दुनिया ने जान लिया", ऐसी...

Success Story Parag Agrawal: “ठान लिया तो दुनिया ने जान लिया”, ऐसी चमकी Parag Agrawal की किस्‍मत

Success Story, Parag Agrawal: ‘मुश्‍किल नहीं कुछ भी, अगर ठान लीजिए’, इन पंक्‍तियों को कई लोग अपनी प्रतिभा के दम पर साबित करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया भारत के एक लाल ने जिसने देश ही नहीं, दुनिया में भी काफी नाम कमाया. ये कहानी उस शख्‍स की है, जो अर्स से उठकर फर्श तक पहुंचा. शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया. पढ़ाई की मेहनत की और अपना मुकाम बनाया. एक दिन ऐसा भी आया, जब पैसों की तंगी से जूझने वाले इंसान पर पैसों की बारिश हुई. उसे एक दो लाख या एक दो करोड़ नहीं, बल्कि सौ करोड़ की सैलेरी वाली नौकरी मिल गई, लेकिन बाद में उन्‍हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे. अक्‍सर उनकी पत्‍नी भी चर्चा में रहती हैं.

Success Story, Parag Agrawal

यह कहानी है कभी ट्विटर का सीईओ रहे पराग अग्रवाल की. पराग अग्रवाल ने ट्विटर में दस सालों तक काम किया, जिसके बाद वह सीईओ की पोस्‍ट तक पहुंचे थे. भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को 29 नवंबर 2021 को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया था. उस समय उनकी सैलेरी 100 करोड़ रूपए थी, लेकिन जैसे ही टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया. महीने भर के अंदर ही यहां फेर बदल होने लगे. ऐसे में उन्‍होंने ट्विटर के टॉप मैनेजमेंट को हटा दिया, इसमें पराग अगवाल भी शामिल थे.

कहां के रहने वाले हैं पराग

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 21 मई 1984 में हुआ था. पराग के पिता राम गोपाल अग्रवाल BARC में काम करते थे. जहां से वह वर्ष 2011 में रिटायर हुए. उनकी मां शशि प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. वह भी रिटायर हो चुकी हैं. पराग के परिवार में उनकी बहन कुणाल वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में बतौर फैकल्‍टी मेंबर कार्यरत हैं. पराग के माता पिता मुंबई के थाणे में रहते हैं.

अच्‍छी नहीं थी आर्थिक स्‍थिति

पराग अग्रवाल के परिवार की स्‍थिति बहुत अच्‍छी नहीं थी. उनके एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता राम गोपाल अग्रवाल की माली हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पराग के जन्‍म के समय उन्‍हें अपनी पत्‍नी को डिलेवरी के लिए उनके माता पिता के पास भेजना पड़ा.

जहां के जेएलएन अस्‍पताल में पराग का जन्‍म हुआ. उनका परिवार किराए के मकान में रहता था. कभी पैसे के लिए मोहताज उनके परिवार वालों को क्‍या पता था कि इस बच्‍चे की किस्‍मत एक दिन ऐसी पलटेगी कि उसे 100 करोड़ रुपये की सैलेरी वाली नौकरी मिल जाएगी. पराग की नेट वर्थ आज 1.5 मिलियन डॉलर है.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments