Friday, November 22, 2024
HomeNewsअचानक iPhone 15 के घटे दाम, ₹80 हजार नहीं मात्र इतने रूपये...

अचानक iPhone 15 के घटे दाम, ₹80 हजार नहीं मात्र इतने रूपये में खरीदें iPhone 15, सीमित समय के लिए ऑफर

iPhone 15 Price Cut: अचानक iPhone 15 के घटे दाम ₹80 हजार नहीं मात्र इतने रूपये में खरीदें iPhone 15 आपको बता दें ये डील सीमित समय के लिए है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो बिलकुल भी न करें देरी। अगर आपकी लेटेस्ट iPhone 15 को खरीदने की इच्छा है और सिर्फ 79,900 रुपये कीमत देखकर हिचक जाते हैं. टेंशन न लें Amazon आपके लिए सरप्राइज लेकर आया है. अब आप इस iPhone 15 को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं क्या होगी कीमत।

अमेजन डील पर सस्ते में खरीदें Apple iPhone 15

अगर आपकी लेटेस्ट iPhone 15 को खरीदने की इच्छा है और सिर्फ 79,900 रुपये कीमत देखकर हिचक जाते हैं. टेंशन न लें Amazon आपके लिए सरप्राइज लेकर आया है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आप iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन ने उस पर सीधा 5,000 तक का डिस्काउंट दिया है.

बैंक डिस्काउंट पर 3,000 से ज्यादा की छूट

इसके अलावा भी अगर आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन से और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफर्स अप्लाई कर सकते हैं. (Bank discount on iphone 15) अगर आपके पास Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड हैं तो इस पर आप 5% कैशबैक यानी 3,745 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत घटकर रह जाएगी 71,245 रुपये.

Apple iPhone 15 सीरीज की 7 खासियत?

  1. iPhone 15 सीरीज में (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
  2. Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 में फास्टर A16 Bionic चिपसेट है.
  3. Pro मॉडल्स में इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट है.
  4. Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी, 24MP, 48MP कैमरा है, जिससे सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे.
  5. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज है.
  6. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
  7. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
  8. सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.

Read Also:  OnePlus Nord 3 5G के अचानक गिरे दाम, Flipkart-Amazon पर पाइये इतने रूपये का फ्लैट डिस्काउंट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments