Sukanya Samriddhi Yojana: EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी इसमें निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स फ्री होती है।
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: आजकल बच्चों की पढ़ाई और शादी का खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है। आम आदमी इन खर्चों को पूरा करने में पिस जाता है। लेकिन आप काफी पहले से ही इन बड़े खर्चों के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू कर दें तो यह परेशानी खत्म हो जाएगी। ऐसे में बेटियों के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बड़ी कारगर है। सरकार हर तीन महीने में इस योजना की ब्याज दर तय करती है। यह सरकार समर्थित स्कीम है, इसलिए इसमें कोई रिस्क भी नहीं है। इस समय सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। यह स्कीम सिर्फ बेटियों के लिये है। इस स्कीम में खाता खुलवाकर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन और शादी के लिए अच्छा-खासा फंड जमा कर सकते हैं। आइए इस योजना से जुड़ी प्रमुख बातें जानते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY में माता-पिता अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ होने के मामलों में 2 से अधिक अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।
- इस योजना में अकाउंट खुलवाने के अधिकतम 15 साल पूरे होने तक योगदान किया जा सकता है।
- कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस स्कीम में खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक अपना योगदान जमा करा सकता है। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान निवेश नहीं करना होता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।
- इस योजना में बेटी के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।
- इस स्कीम में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी इसमें निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स फ्री होती है। - इस योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह निवेश आप किश्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं।
70 लाख रुपये हो जाएंगे जमा
मान लीजिए आप साल 2024 में अपनी बेटी के 1 साल का होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं। अगर आप हर वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपये निवेश करेंगे, तो आप साल 2045 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी और ब्याज आय 46,77,578 रुपये होगी।
इसे भी पढ़े-
- iPhone 15: iPhone 15 खरीदने का गोल्डन चांस, फ्लिपकार्ट पर 22,500 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा, जानिए डिटेल्स
- EPFO Pension Calculator: रिटायरमेंट के बाद कितना मिलेगा पेंशन? जानें पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
- Income Tax Department ने किया आगाह: इन टैक्सपेयर्स लग सकता है 10 लाख रुपये का जुर्माना, यहाँ जानिए डिटेल्स