Friday, November 22, 2024
HomeFinanceSummer Special Trains: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! रेलवे चलाने जा रहा...

Summer Special Trains: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! रेलवे चलाने जा रहा है 156 स्‍पेशल ट्रेनें, यहाँ जानें रूट्स और अन्य डिटेल्स

Summer Special Trains: रेलवे की तरफ से चलाई जा रही समर स्‍पेशल ट्रेनों की बुक‍िंग 30 मार्च से शुरू हो गई है. इन ट्रेनों के ल‍िए ट‍िकट अप कम्प्यूटराइज र‍िजर्वेशन सेंटर के अलावा www.irctc.co.in के जर‍िये भी करा सकते हैं.

Summer Special Trains: कुछ द‍िन पहले ही होली का त्‍योहार बीता है. अगर आप भी अब तक ट‍िकट नहीं म‍िलने के कारण अपने घर से नहीं लौट पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, होली के बाद घर से वापस लौटने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे यात्र‍ियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से यूपी और बिहार के अलग-अलग गंतव्यों के बीच 156 समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला क‍िया है. इससे यात्रियों को ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा और ट्रेनों में भीड़भाड़ को भी कम क‍िया जा सकेगा. इनमें से अध‍िकतर ट्रेनें लोकमान्‍य त‍िलक टर्म‍िनस (LTT) से हैं. आइए देखते हैं ट्रेनों की ल‍िस्‍ट-

>> LTT-बनारस वीकली स्‍पेशल ट्रेन (26 ट्र‍िप)

– 01053 वीकली स्पेशल 03 अप्रैल से 26 जून (13 ट्रिप) तक हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
– 01054 वीकली स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को 20:30 बजे बनारस से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
– ट्रेन रास्‍ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, जियोनाथपुर और वाराणसी में रुकेगी. ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार है.

>> LTT-दानापुर हफ्ते में दो द‍िन (52 ट्र‍िप)

– 01409 हफ्ते में दो बार 01 अप्रैल से 29 जून (26 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे दानापुर पहुंचेगी.
– 01410 हफ्ते में दो बार, 2 अप्रैल से 30 जून (26 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
– रास्‍ते में ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, और आरा स्‍टेशन पर रुकेगी. इसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार है.

>> LTT-समस्तीपुर वीकली स्पेशल (26 ट्र‍िप)

– 01043 वीकली स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून (13 ट्रिप) तक हर गुरुवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
– 01044 वीकली स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल्‍ 2024 से 28 जून 2024 (13 ट्रिप) तक हर शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
– रास्‍ते में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रुकेगी. ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास और 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार होगी.

>> LTT-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी वीकली स्पेशल (26 ट्र‍िप)

– 01045 एसी वीकली स्पेशल 9 अप्रैल से 2 जुलाई (13 ट्रिप) तक हर मंगलवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
– 01046 एसी वीकली स्पेशल 10 अप्रैल से 3 जुलाई (13 ट्रिप) तक हर बुधवार 18:50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
– रास्‍ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर स्‍टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में रेलवे की तरफ से एक एसी फर्स्ट क्लास, तीन एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर कोच लगाए गए हैं.

>> LTT-गोरखपुर वीकली स्पेशल (26 ट्र‍िप)

– 01123 वीकली स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून (13 ट्रिप) तक हर शुक्रवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
– 01124 साप्ताहिक स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को 21:15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
– रास्‍ते में यह ट्रेन ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्‍टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार कोच हैं.

समर स्‍पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 30 मार्च यानी आज से शुरू हो गई है. आप कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों के अलावा वेबसाइट www.irctc.co.in के जर‍िये बुक‍िंग कर सकते हैं.

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments