Sunil Gavaskar Big Statement : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों पर जमकर भड़के हैं. इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों को इस बात से आपत्ति है कि भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच एक ही वेन्यू दुबई में खेल रहा है. भारतीय टीम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसे ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान अनावश्यक रूप से फायदा पहुंचाया जा रहा है. सुनील गावस्कर के मुताबिक जो लोग भारत के बारे में ‘शिकायत’ करते रहते हैं, उन्हें टूर्नामेंट में अपने देश की हालत पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट उन्हें सैलरी भी दे रहा है.
सुनील गावस्कर अचानक हुए आगबबूला
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के मौजूदा क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स जैसे नासिर हुसैन, माइकल एथरटन आदि को जमकर सुनाया है. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जो क्रिकेट पंडित भारत के बारे में ‘शिकायत’ करते रहते हैं, उन्हें टूर्नामेंट में अपने देशों की प्रगति पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट उन्हें वेतन भी दे रहा है.
‘यह कोई फायदा नहीं हो सकता’
चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन ने भी कहा कि भारत को अन्य सात टीमों के विपरीत यात्रा करने या होटल बदलने की जरूरत नहीं पड़ी, जो अपने कुछ मैच पाकिस्तान में खेल रही थीं और रोहित शर्मा एंड कंपनी पर इसका फायदा उठाने का दबाव होगा. सुनील गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ को कहा, ‘इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है.
‘भारत तुम्हे सैलरी दे रहा…’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वास्तव में ऐसा नहीं है. वे (इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स) हमेशा रोते रहते हैं. वे समझ ही नहीं पाते कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत कहां खड़ा है. क्वालिटी, सैलरी, टैलेंट और सबसे जरूरी बात, रेवेन्यू पैदा करने के मामले में. टीवी राइट्स और मीडिया रेवेन्यू के जरिए वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का योगदान बड़ा रोल निभाता है. उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनकी सैलरी भी उसी से आती है जो भारत क्रिकेट की दुनिया में लाता है.’
और पढ़ें –
- LinkedIn पर नौकरी ढूंढने से पहले हो जाएं सावधान! हैकर्स की आप पर नजर
- Sunita Williams salary in NASA : स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को जानिए NASA कितनी सैलरी देता है
- RCB को फिर लगा तगड़ा झटका! गुजरात जायंट्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, यहां देखें