Home News भारत-पाक मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने किया चौंका देने वाला खुलासा,...

भारत-पाक मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, ” वर्ल्ड कप जीतना इतना जरूरी है कि…..”

0
Sunil Gavaskar made a shocking revelation regarding India-Pak match, "Winning the World Cup is so important that…"

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, मगर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर दोनों देशों के फैंस सहित पूरी दुनिया की नजरें रहने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने जाने वाले इस महामुकाबले को लेकर जब भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी को इसकी सबसे ज्यादा चिंता रहती है इस वजह से यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होने वाला है।

सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने इंडिया टुडे के एक इवेंट में कहा ‘हमें विश्व कप जीतना है लेकिन यह मैच महत्वपूर्ण है। उम्मीदों के संदर्भ में, यदि आप आम आदमी से पूछेंगे, तो वह कहेगा कि आपको पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है, लेकिन हमें विश्व कप भी जीतना है। हम निश्चित रूप से प्रबल दावेदार हैं। इसके बारे में कोई सवाल नहीं है।’

पाकिस्तान की टीम 7 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट मैच खेलने आई है। आखिरी बार 2016 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान का भारत आना हुआ था। राजनेतिक मसलों की वजह से यह दोनों टीमें बहुराष्ट्रीय इवेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती है। आखिरी बार एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच हुआ था जहां रोहित शर्मा की टीम ने बाजी मारी थी।

इसी इवेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि वह वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म के कारण पाकिस्तान को खिताब के दावेदार के रूप में नहीं देखते हैं।

भज्जी ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएगा। वे एक अच्छी टी20 टीम हैं, लेकिन मैंने एशिया कप और अभ्यास मैचों में जो देखा है, वे सामान्य से कमतर टीम दिखती हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बदलने वाला है।’

 Read Also: Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान ने भारत में लहराया जीत का परचम, पहले वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड को बुरी तरह रौंदा

Exit mobile version