Surya fantastic catch video : भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इस मैच में सूर्य कुमार यादव का कैच चर्चा में बना हुआ है. सूर्या में बाउंड्री लाइन पर गोता लगाते हुए डेविड मिलर का कैच लपका और साउथ अफ्रीका की उम्मीदें खत्म हो गई. सूर्या के टी-20 करियर का यह बेहतरीन कैच कहा जा रहा है, इस कैच ने भारतीय फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस कैच के बाद इमोशनल हो गए.
सूर्या के लाजवाब कैच ने टपका दिए थे विराट कोहली आंसू
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली सूर्य कुमार यादव के कैच को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सूर्या के कैच लेने के बाद कोहली ने हाथ उठाकर इसे सेलिब्रेट किया, इसके बाद उन्होंने सिर झुका लिया. कोहली इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए.
Kohli reaction after Surya Catch pic.twitter.com/sUofsVxT8L
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) June 30, 2024
What a grab, Surya!
Your catch today was pure magic! Your lightning-quick reflexes and incredible athleticism made it look effortless, but we know how tough it was! You’ve set the bar high for fielding standards, and we’re in awe of your skills! That catch was a game-changer,… pic.twitter.com/4JYzPA2iuj
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) June 29, 2024
विराट कोहली ने फाइनल में जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था. कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत ने सात रन से इस मुकाबले को जीता.
इसे भी पढ़ें –
- अमेज़न बम्पर सेल! इन 5 फोन पर धुंआधार ऑफर, खरीदने नहीं लूटने का शानदार मौका
- पॉवरफुल बैटरी, धाँसू फीचर्स के साथ लांच हुआ गेमिंग वाला तगड़ा फोन
- 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मिलने वाला है 18 महीने का DA एरियर, सरकार को जारी करने का मिला प्रस्ताव