सूर्या को मिला मिलने जा रहे था “मैन ऑफ़ मैच”, अचानक होने लगी बारिश, सूर्या ने की हर्षा भोगले मदद, जी हाँ दोस्तों, अपनी 44 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी के बूते मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईपीएल 2025 में 21 मई की रात जब दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद सूर्या को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो उन्होंने ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले के लिए एक दिल छू लेने वाला काम किया.
सूर्या को मिला मिलने जा रहे था “मैन ऑफ़ मैच”, अचानक होने लगी बारिश
दरअसल, बुधवार को मुंबई में भारी बारिश का अनुमान था, लेकिन पूरे मैच के दौरान शांत रहे बादल मुकाबला खत्म होने के बाद बरस ही पड़े. प्राइज सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव के पास भले ही छाता था, लेकिन प्लेयर्स का इंटरव्यू लेने वाले हर्षा भोगले भीग रहे थे. हर्षा ने कहा कि शायद मैं यहां अकेला हूं, जिसके पास छाता नहीं है, बस फिर क्या था सूर्या ने हर्षा भोगले के साथ अपना छाता शेयर कर लिया.
Ever seen a post-match interview like this? ☂😉
P.S. – A special shoutout by @surya_14kumar for his POTM award 🫶💙#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/BaVjhGSkix
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
आईपीएल 2025 में सूर्या लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं, लेकिन 13 मैच बिना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के बिताने के बाद आखिरकार बीती रात उन्हें ये कामयाबी भी मिल ही गई. मैच में 18 ओवर के बाद मुंबई 132/5 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन सूर्यकुमार ने धमाकेदार पारी खेली. आखिरी दो ओवरों में नमन धीर के साथ 57 रन की साझेदारी से मैच का रुख पलटकर रख दिया.
दिल्ली को हर हाल में जीत की जरूरत थी
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली को हर हाल में जीत की जरूरत थी, लेकिन 180 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन पर ही ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह (3/12) और मिशेल सेंटनर (3/11) ने गेंद से दबदबा बनाया और 59 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई.
मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 11 बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी बन गई
इस तरह मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 11 बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी बन गई. अब मुंबई अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को जयपुर में 26 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ना है. उसे टॉप दो में जगह बनाने की उम्मीद है. PBKS भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी अन्य दो टीम हैं.
Read Also:
- सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी ने, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर फेरा पानी
- OPPO Reno 14 सीरीज भारत में Google Gemini AI इंटीग्रेशन के साथ होगा लांच, जानिए लांच डेट और अन्य डिटेल्स
- MI vs DC : रोहित शर्मा आज दिल्ली के खिलाफ लगा सकते हैं छक्कों का ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाडी