Home News पूरे वर्ल्ड कप से साफ हो जायेगा “सूर्यकुमार और मोहम्मद शमी” का...

पूरे वर्ल्ड कप से साफ हो जायेगा “सूर्यकुमार और मोहम्मद शमी” का पत्ता

0
Suryakumar and Mohammed Shami's cards will be wiped out from the entire World Cup.

Team India News: टीम इंडिया के पहले 3 वर्ल्ड कप मैचों की प्लेइंग इलेवन से साफ हो चुका है कि 2 बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको कप्तान रोहित शर्मा पूरे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दे पाएंगे और उनको पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठना पड़ेगा या फिर पानी पिलाना पड़ेगा.

World Cup 2023 News: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच खेल चुकी है और पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का तीसरा मैच अभी खेला जा रहा है. टीम इंडिया के पहले 3 वर्ल्ड कप मैचों की प्लेइंग इलेवन से साफ हो चुका है कि 2 बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको कप्तान रोहित शर्मा पूरे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दे पाएंगे और उनको पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठना पड़ेगा या फिर पानी पिलाना पड़ेगा. आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही 2 खिलाड़ियों पर:

1. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के लिए एक भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा आगे भी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की खतरनाक तिकड़ी को मौका देना जारी रखेंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में आगे भी मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल होगा. दरअसल, टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी में गहराई चाहिए. इस वजह से आगे भी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों में शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी पर तरजीह दी जा सकती है. ऐसे में मोहम्मद शमी पूरे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेंच गर्म करते और पानी पिलाते हुए नजर आएंगे.

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत के कारण सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह दी थी, लेकिन श्रेयस अय्यर की मौजूदगी के कारण प्लेइंग इलेवन में उनके सेलेक्शन का पेंच फंसा हुआ है. श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के मामले में सूर्यकुमार यादव से आगे हैं.

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है. सूर्यकुमार यादव के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह खाली नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा आगे भी सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो नहीं देंगे. ऐसे में ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आ सकता है.

 Read Also: World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ही मारेगा वर्ल्ड कप में बाजी, दर्ज की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को लगा एक झटका

Exit mobile version