ICC T20I Batting Rankings: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. आईसीसी ने बुधवार को अपडेट रैंकिंग जारी की. पिछले दिनों उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं. आईसीसी ने बुधवार को अपडेट रैंकिंग (ICC T20i Batting Rankings) जारी की. सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन की शतकीय पारी खेली थी. टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा भी किया. वे 895 प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं. यह उनके टी20 करियर का बेस्ट रेटिंग प्वाइंट भी है. वे अब विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के अलावा सबसे अधिक 2 शतक भी लगाए हैं. न्यूजीलैंड के अलावा उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक जड़ा था.
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने एक साल में रैंकिंग में 80 से अधिक पायदान की छलांग लगाई है. दिसंबर 2021 में वे 404 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप 80 से भी बाहर थे. अब उनके 895 अंक हो गए हैं. यानी इसमें भी 221 फीसदी का उछाल आया है. ओवरऑल टी20 रैंकिंग की बात करें, तो यह किसी भी बल्लेबाज का 5वां टेस्ट प्रदर्शन है. भारत की ओर से अभी विराट कोहली सबसे अधिक रेटिंग प्वाइंट वाले खिलाड़ी हैं.
कोहली से सिर्फ 2 अंक पीछे
आईसीसी के ओवरऑल टी20 रेटिंग प्वाइंट की बात करें, तो भारत की ओर से विराट कोहली इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 897 प्वाइंट हासिल किए थे. वे ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं. अब सूर्यकुमार इस बड़े रिकॉर्ड को जल्द पार कर सकते हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 896 प्वाइंट के साथ ओवरऑल चौथे जबकि सूर्यकुमार 5वें नंबर पर काबिज हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 915 अंक के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 900 अंक के साथ ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए थे. वे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने एक शतक के सहारे 124 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला.
इसे भी पढ़े-
-
IND vs NZ: Big News! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी होगी भारत की Playing XI team, ये होंगे धुरंधर खिलाड़ी
-
IND vs NZ ODI Series : वनडे में भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर होगा भारी? ये दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
-
IPL Auction: Big Player! बेन स्टोक्स से लेकर सैम करन तक, नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश
-
Good news! Flipkart पर पायें छप्परफाड़ डिस्काउंट! 40 हजार रुपये वाला Laptop, पायें सिर्फ 9 हजार में; यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स