Virat Kohli And Suryakumar Yadav: हांग कांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया . इसके बाद विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की है. तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कह डाली ऐसी बात
इसे भी पढ़े – iPhone 14 को Sony के इस स्मार्ट फ़ोन ने दी टक्कर दिखने में छोटा लेकिन परफॉर्मेंस में सब पर पड़ा भारी
Virat Kohli On Suryakumar Yadav: भारत ने हांग कांग को 40 रनों से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई. उनकी पारी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. मैच के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार ने जमकर तारीफ की .
कोहली ने दिया ऐसा बयान सुनकर खुश हो जाएंगे आप
विराट कोहली ने कहा, ‘सूर्यकुमार ने एक शानदार पारी खेली, एक ऐसी पारी जिसका मैंने दूसरे छोर से देखकर आनंद लिया. जब हम आईपीएल में (एक-दूसरे के खिलाफ) खेलते हैं या कई अन्य टीमों के साथ खेलते हैं तो मैंने दूर से बहुत सारी पारियां देखी हैं. उनमें से यह एक शानदार पारी थी.
इसे भी पढ़े – iPhone 14 Big information! कम कीमत में नए मॉडल के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स; खरीदने पर मजबूर हो जाओगे
करीब से देखने का था पहला अनुभव
उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसे बहुत करीब से देखने का यह मेरा पहला अनुभव था. मैं पूरी तरह से हैरान था. मैं ईमानदारी से मानता हूं कि जिस तरह से आप खेल रहे थे, अगर आप उस फॉर्म में होते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ मैच को बदल सकते हैं.’
सूर्यकुमार यादव ने दिया ऐसा बयान
सूर्यकुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘सबसे पहले मुझे कोहली के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. जब मैं अंदर बैठा था, तो मैं और ऋषभ पंत इस बारे में बात कर रहे थे कि हम स्कोर कैसे आगे ले जा सकते हैं क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्पष्ट था कि तेजी से रन बनाने हैं. यह वास्तव में एक सरल योजना थी. पहली 10 गेंदों पर मैं उस समय में तीन-चार चौके लगाना चाहता था और जब मुझे वह मिल गया तो मैं बल्लेबाजी करता रहा.
सूर्यकुमार यादव ने इस तरह खेली तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ सिर्फ 42 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 44 गेंदों में 59 नाबाद रन बनाए. भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन बनाए. हांगकांग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण 192/2 लक्ष्य निर्धारित किया. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए.