Home News सूर्यकुमार यादव का कट सकता है वर्ल्ड कप से पत्ता, एंकल इंजरी...

सूर्यकुमार यादव का कट सकता है वर्ल्ड कप से पत्ता, एंकल इंजरी ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए कब तक हो सकती है वापसी

0
सूर्यकुमार यादव का कट सकता है वर्ल्ड कप से पत्ता, एंकल इंजरी ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए कब तक हो सकती है वापसी

Suryakumar Yadav Ankle Injury: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव चोट के कारण मैदान पर नजर नहीं आएंगे. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव कब तक वापसी कर सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव फरवरी के पहले सप्ताह तक वापसी कर पाएंगे. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह फरवरी के पहले सप्ताह तक मैदान पर दिख सकते हैं. तो क्या सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा होंगे?

आपके सवाल का जवाब? सूर्यकुमार यादव कब तक वापसी कर पाएंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत-अफगानिस्तान सीरीज में सूर्यकुमार यादव नहीं खेल पाएंगे. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का 11 जनवरी से होना है. लेकिन यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सीरीज में नहीं खेल पाएगा. भारतीय टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को पूरी तरह रिकवर होने में अच्छा खासा वक्त लग जाएगा. रिहैबिलिटेशन के बाद नेशनल क्रिकेट एकडेमी में रिपोर्ट करना होगा, फिर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकेंगे. यानी, अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया की मुसीबत 

भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था. इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा था कि मैं अच्छा हूं, चल पा रहा हूं, कोई परेशानी है. बहरहाल, उस वक्त ऐसा माना गया कि सूर्यकुमार यादव की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है, लेकिन अब टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. अब तक हार्दिक पांड्या वापसी नहीं कप पाए हैं. वहीं, अब सूर्यकुमार यादव की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशानियों में इजाफा कर दिया है.

 Read Also: Smartwatches खरीदने का सुनहरा मौका, Amazone सेल में इतना सस्ता कि खरीदने पर हो जाओगे मजबूर

Exit mobile version