Friday, November 22, 2024
HomeNewsSuryakumar Yadav: सूर्यकुमार का टीम इंडिया के लिए लगातार फ्लॉप होना, बना...

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार का टीम इंडिया के लिए लगातार फ्लॉप होना, बना टीम इंडिया की हार की वजह, हो सकते हैं तीसरे वनडे से बाहर

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे है. ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ दोनों ही मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया. सूर्या पिछली 14 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए जो 50 ओवर्स क्रिकेट में उनके खराब फॉर्म को बयां करता है.

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार एक बार फिर पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सूर्यकुमार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक इनस्विंगर पर चलता किया. पहले वनडे मुकाबले में भी स्टार्क ने ही सूर्या का विकेट लिया था.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd ODI: आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन की वापसी तय, सूर्यकुमार यादव को लगेगा 440 बोल्ट का झटका

32 साल के सूर्यकुमार को वनडे क्रिकेट में सीमित मौके ही मिले हैं, लेकिन वो उसका फायदा उठाने में विफल रहे हैं. सूर्या ने अबतक 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 25.47 की औसत से 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 14 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल पांच ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए, जो उनकी वनडे क्रिकेट में खराब हालत को बयां करता है.

सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू ||  Surya made his debut against Sri Lanka

सूर्यकुमार यादव ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन 9 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद से वह अपना मोमेंटम गंवा बैठे.

श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़े स्कोर खड़ा करके नंबर-चार के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का मौका था, लेकिन सूर्या ने पहले दो वनडे में जिस तरीके का प्रदर्शन किया है उससे वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, ऐसे में घरेलू पिचों पर बाएं हाथ के फास्ट बॉलर्स के सामने उनकी कमजोरी कतई ठीक संकेत नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया की हार की वजह बने सूर्यकुमार यादव, फैंस ने संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका देने की लगाई गुहार

सूर्यकुमार यादव की वनडे क्रिकेट में सभी 20 पारियां || All 20 innings of Suryakumar Yadav in ODI cricket

  • 31* रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS)
  • 53 रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS)
  • 40 रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS)
  • 39 रन vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन
  • 34* रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
  • 64 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
  • 6 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
  • 27 रन vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स
  • 16 रन vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर
  • 13 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 9 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 8 रन VS वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 4 रन vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड
  • 34* रन vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन
  • 6 रन vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च
  • 4 रन vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम
  • 31 रन vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद
  • 14 रन vs न्यूजीलैंड, इंदौर
  • 0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई
  • 0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI: कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल होते ही लिया कड़ा फैसला, इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं बनाया Playing 11 का हिस्सा

आखिर क्यों बल्ले से फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार?

ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन डिफेंस और तकनीक की आवश्यकता होती है, वहीं वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज अपनी पारी को संवारता है और फिर शॉट्स खेलता है. जबकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास सेटल होने के लिए समय नहीं होता है. सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 डिग्री स्किल की बदौलत टी20 क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह फिलहाल फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. हो सकता है कि ज्यादा टी20 मैच खेलने के कारण भी उनका ओडीआई फॉर्म प्रभावित हो रहा है.

सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में बैटिंग क्रम भी फिक्स नहीं रहता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक 20 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने नंबर-3 तीन पर एक, नंबर-4 पर पांच, नंबर-पांच पर 11 बार और छठे नंबर पर तीन बार बल्लेबाजी की है. शायद सूर्या को किसी एक क्रम पर लगातार मौके मिले, तो हो सकता है कि उनका फॉर्म वापस आ जाए.

संजू सैमसन का 66 का औसत लेकिन…

अगर सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं कर रहे हैं तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को भी मौका मिलना चाहिए. संजू सैमसन को काफी दिनों से मौके की तलाश है. इस साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल होने के बाद से संजू को टीम इंडिया में फिर से वापसी का मौका नहीं मिला है.

संजू सैमसन ने भारत के लिए अबतक कुल 11 वनडे मैचों में 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक रहे. वनडे इंटरनेशनल में संजू सैमसन का बेस्ट स्कोर नाबाद 85 रन रहा है. संजू के अलावा रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी जैसे प्लेयर्स भी अपनी बारी की तलाश में हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI: कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल होते ही लिया कड़ा फैसला, इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं बनाया Playing 11 का हिस्सा

सूर्या का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार

वनडे क्रिकेट के उलट टी20 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और फिलहाल वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं. पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलकर 1164 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बना पाया हो. उम्मीद है कि सूर्या टी20 क्रिकेट से सबक लेकर वनडे में अच्छा खेल दिखाएंगे.

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर

• 48 मैच, 1675 रन, 46.52 औसत
• 3 शतक, 13 अर्धशतक, 175.76 स्ट्राइक रेट
• 150 चौके, 96 छक्के

सूर्यकुमार का वनडे इंटरनेशनल करियर

• 22 मैच, 433 रन, 25. 47 एवरेज
• दो अर्धशतक, 102.36 स्ट्राइक रेट
• 45 चौके, 8 छक्के

सूर्यकुमार यादव का टेस्ट करियर

• 1 मैच, 8 रन, 8.00 एवरेज

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के साथ खत्म हो जायेगा इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments