Suryakumar Yadav targets King Kohli’s world record : आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहले टी20 मैच में गर्दा उड़ा दिया। भारतीय कप्तान ने 26 गेंदों में 58 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 8 चौके ठोके और दो छक्के उड़ाए। सूर्या ने भारत को 213/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (पीओटीएम) से नवाजा गया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक जबर्दस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, सूर्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या और कोहली ने 16-16 अवॉर्ड हासिल किए हैं। हालांकि, सूर्या का जवाब नहीं। उन्होंने महज 69 मैचों में इतने पीओटीएम जीते हैं। वहीं, कोहली ने 125 टी20 मुकाबलों में यह कारनामा अंजाम दिया। सूर्या जल्द ही कोहली को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिमब्बावे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा हैं, जिनके खाते में 15 पीओटीएम हैं।
टी20आई में सबसे ज्यादा पीओटीएम जीतने वाले प्लेयर
- 16- सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
- 16 – विराट कोहली (125)
- 15 – सिकंदर रजा (91)
- 14 – मोहम्मद नबी (129)
- 14 – रोहित शर्मा (159)
- 14 – वीरनदीप सिंह (78)
सूर्या ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि श्रीलंकाई टीम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो तारीफ योग्य है। वे लय बनाए हुए थे, इसका श्रेय उन्हें जाता है। हालांकि, हम जानते थे कि रात में विकेट कैसा रहेगा। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं गिरी।
जिस तरह से हमने वर्ल्ड कप में खेला, उसने हमें काफी प्रेरणा मिलती रहती है। कप्तान ने बाएं-दाएं संयोजन को बनाए रखना पर कहा कि जो भी टीम के हिता में होगा, हम फैसला लेंगे। बता दें कि श्रीलंका का एक समय स्कोर 140/2 था। मेजबान टीम ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर खोए। भारत ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।
Read Also:
- Tax Clearance Certificate: अब केवल इन मामलों में ही लेना होगा टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानें वित्त मंत्रालय ने क्या कहा
- Yashasvi Jaiswal Highlight : यशस्वी ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
- IND vs SL 1st T20I : आज गौतम गंभीर की अगिन परीक्षा आज, भारत-श्रीलंका में टी20 की महाजंग