T20 World Cup Semi Final Live Streaming In India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंत की तरफ बढ़ चला है. टूर्नामेंट में लीग मैच पूरे हो चुके हैं. अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर बड़ी दुविधा दिख रही है. लोकल टाइमिंग के हिसाब से तो दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, लेकिन भारतीय समय के अनुसार टूर्नामेंट के दोनों ही सेमीफाइनल एक ही दिन खेले जाएंगे. तो आइए समझते हैं दोनों सेमीफाइनल की टाइमिंग. इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि कैसे इन मुकाबालों को आप ‘फ्री’ में लाइव देख पाएंगे.
क्या होगी दोनों सेमीफाइनल की टाइमिंग?
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. फिर दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा. लोकल टाइमिंग के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल 26 जून, बुधवार रात में साढे़ 8 बज से खेला जाएगा. लेकिन, भारतीय समय के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत 27 जून, गुरुवार को सुबह 6 बजे से होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. लोकल टाइमिंग के अनुसार यह मुकाबला 27 जून, गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे से होगा. हालांकि भारतीय समय के अनुसार भारत के सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी.
कैसे ‘फ्री’ में लाइव देखें दोनों सेमीफाइनल
टी20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे मोबाइल पर आप ‘फ्री’ में देख पाएंगे.
पिछली बार भी खेला गया था भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल
बता दें कि पिछली बार यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. हालांकि 2022 के विश्व कप में हुए सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें –
- SIM Card Rule Change: SIM Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड से जुड़ा ये अहम नियम, फटाफट करलें चेक
- IND vs ENG Semi-Final : सेमीफाइनल में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को मिलेगा मौका?, इस प्रकार होगी भारत की नयी प्लेइंग 11
- PPF Account: PPF खाता मैच्योर होने पर तुरंत करें ये काम, मिलेगा जबरदस्त फायदा