India vs Pakistan T20 women world cup: भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल की। जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी।
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप (T2o Women cricket team) के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी महिलाओं ने 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर पहले सात विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
“तीसरे नंबर पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली। ऋचा घोष ने 20 गेंद में धुआंधार 31 रन बनाए। जेमिमा ने 19वें ओवर में फातिमा सना को तीन चौके लगाए।”
महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अविस्मरणीय खेल प्रदर्शन तथा जेमिमा रोड्रिग्ज के शानदार अर्धशतक के साथ 19वें ओवर में ही पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई व आगामी मैच के लिए शुभकामनाएँ।#T20WorldCup2023 pic.twitter.com/5vzRGRooeo
— Manoj Singh INC (AICC Member) (@manojsinghaicc) February 13, 2023
बेकार गई पाकिस्तानी कप्तान की पारी
#महिला_टी20_विश्वकप
🏏#भारत ने #पाकिस्तान को 7 विकेट से💪हराया#WomensT20WorldCup#India beat #Pakistan by 7 wickets#PAK 149/4 #IND 151/3What a⚡️match
The energy & fighting spirit shown by #WomenInBlue was brilliant💥Congrats🇮🇳 #TeamIndia for an outstanding✌️win#INDvsPAK pic.twitter.com/06mBg0jaA5
— Kumar Sunil 🇮🇳 (@Sunil27_) February 12, 2023
पाकिस्तान की पारी बिस्माह और आयशा के इर्द गिर्द घूमती रही। कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की थी।
Little did she know before the game..
Yesterday, against Pakistan, Jemimah played a career-defining knock!!Way to go, rockstar 🇮🇳💙 #INDvsPAK #T20WomensWorldCup pic.twitter.com/t6xOlXiA60
— Sunil Singh (@SunilSingh_0007) February 13, 2023
इन दोनों ने महज 47 गेंद में यह साझेदारी बनाई। बिस्माह ने 55 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में सात चौके जड़े। भारत के लिए राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके।
दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता जावेरिया खान (08 रन) को आउट कर दिलाई, जिन्होंने स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमकर हमरनप्रीत कौर के हाथों में समां गई।
आयशा ने महज 25 गेंद में 172 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 43 बनाये जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।