Home Sports T20 World Cup 2022: Big news! अबकी बार सब 30 के पार,...

T20 World Cup 2022: Big news! अबकी बार सब 30 के पार, जानें कितनी दमदार है रोहित सेना, यहाँ देखें

0
Big News! BCCI इन खिलाड़ियों का करियर भी कर सकती है ख़त्म, अब नहीं देगा एक फूटी कौड़ी! जानिए वजह

T20 World Cup 2022, Indian Cricket Team: साल 2007 में जब भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका में टी20 विश्वकप खेलने पहुंची थी तब वहां पर खिलाड़ियों की औसत आयु 26 वर्ष थी और अब जब ऑस्ट्रेलिया खेलने पहुंची है तो उसकी औसत आयु 30 हो गई है. अबकी बार सब 30 के पार, आइये जानते है कितनी दमदार है रोहित शर्मा की सेना

Read Also: Big Latest News! T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर की बड़ी भविष्यवाणी, चार टीमें होंगी टी20 वर्ल्ड कप में जानिए कौन सी होंगी टीम

T20 World Cup 2022, Indian Cricket Team: साल 2007 में जब पहले टी20 विश्वकप का आयोजन किया गया था तब शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि यह खिताब भारतीय टीम जीतकर ले जाएगी, जो कि कुछ महीने पहले खेले गये वनडे विश्वकप के ग्रुप स्टेज को भी पार करने में नाकाम रही थी. इस विश्वकप में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों मिली हार के चलते बाहर होना पड़ा था, जिसके चलते उसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यही वजह थी कि जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप खेलने पहुंची तो वहां पर एक नये कप्तान के नेतृत्व में ऐसी भारतीय टीम पहुंची थी जिसमें युवा ज्यादा और अनुभव कम नजर आ रहा था.

Big latest news! T20 World Cup के लिए टीम इंडिया को दूर करनी होगी ये सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं तो हाथ से फिसल जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

15 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम खिताब जीतने के सपने के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है जहां पर उसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. जब 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्वकप खेला गया था तब रोहित शर्मा महज 20 साल के थे और वहां पर अर्धशतक भी लगाया था. जब रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी तब शायद ही किसी को यह अंदाजा था कि एक दिन इसी खिलाड़ी पर भारत का दूसरा टी20 विश्वकप जिताने का दारोमदार होगा.

Read Also: Big News! इस भारतीय क्रिकेटर ने अपने अच्छे प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियाँ, कप्तान रोहित भी हुए शॉक्ड

2007 में युवाओं पर था जीत का भार, अबकी बार सब 30 के पार

उस साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की औसत आयु 26 साल थी और उसने इसका खिताब जीतकर क्रिकेट के मायने बदल दिये थे. इस विश्व कप से पहले तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस प्रारूप को अपनाने से कतरा रहा था लेकिन टी20 विश्व कप खिताब ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की नींव रखी. टी20 विश्व कप के शुरुआती सत्र के 15 साल के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में विश्व विजेता बनने के मकसद से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. इस बार टीम की कमान हालांकि रोहित के पास है और इसकी औसत आयु 30 साल से ज्यादा है.

भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का ब्यौरा

रोहित शर्मा (कप्तान) : इंडियन प्रीमियर लीग का पांच खिताब जीतने वाले रोहित ने राष्ट्रीय स्तर की द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में टीम को शानदार सफलता दिलायी है. टॉप ऑर्डर में वह शानदार बल्लेबाज रहे है और कलात्मक तरीके से बड़े शॉट खेलने में उनका कोई जवाब नही.

Read Also: Big News! Airtel 5G इस्तेमाल करने के लिए 5G Smartphone में होनी चाहिए ये चीज! Check here full details

लोकेश राहुल (उप कप्तान) : समकालीन समय में सबसे कलात्मक खिलाड़ियों में से एक लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर में सबसे कमजोर कड़ी. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा लोकेश राहुल अक्सर अपने स्ट्राइक-रेट से जूझते रहे हैं. उनके पास इस खेल के सभी शॉट्स हैं लेकिन अहम मैचों में उनका बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा है. भारत के शुरुआती मैच में वह पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से कैसे निपटते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

Read Also: Big News! T20 World Cup: रोहित शर्मा ने शामिल किये दो खतरनाक खिलाड़ी एक उड़ाता है छक्का तो दूसरा उड़ता है स्टम्प

Exit mobile version