Home News T20 World Cup 2022: Big Update! इसी मैदान पर 2 साल पहले...

T20 World Cup 2022: Big Update! इसी मैदान पर 2 साल पहले भारत 36 पर हुआ था ऑल आउट…’ गावस्कर ने दिया पाकिस्तान को वापसी का मंत्र, जानिए क्या कहा

0
T20 World Cup 2022: Big Update! इसी मैदान पर 2 साल पहले भारत 36 पर हुआ था ऑल आउट...' गावस्कर ने दिया पाकिस्तान को वापसी का मंत्र, जानिए क्या कहा

T20 World cup 2022 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली एक हार का जिक्र करते हुए पाकिस्तान टीम को वापसी का मंत्र दिया है. इसी मैदान पर 2 साल पहले भारत 36 पर हुआ था ऑल आउट…’ गावस्कर ने दिया पाकिस्तान को वापसी का मंत्र, कहा अब पाकिस्तान पूरी तरह से वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेगा

Read Also: Latest News! दिनेश कार्तिक की चोट कितनी गंभीर… क्या ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा मौका? जानिए पूरी डिटेल्स

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. भारत से बीते रविवार को पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान अपने से कमजोर जिम्बाब्वे से भी हार गया. पाकिस्तान ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. उसे रविवार को नीदरलैंड्स से भिड़ना है. सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे यह मुकाबला हार हाल में जीतना होगा. इस मैच से पहले, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को एक सलाह दी है.

गावस्कर से इंडिया टुडे पर पूछा गया कि क्या हार इसलिए हुई क्योंकि पाकिस्तान भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट में शुरुआती मोमेंटम हासिल करने में नाकाम रहा. कुछ ऐसा ही भारत के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस पर गावस्कर ने कहा, ‘कभी-कभी हार के बाद मनोबल टूट जाता है. आप अपने आप को लिफ्ट नहीं कर सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऐसा होना चाहिए जो आपको यह विश्वास दिला सके कि ठीक है हम हार गए लेकिन आपके पास एक टीम के रूप में वापसी की काबिलियत है.’

Read Also:IND vs SA: भारतीय टीम के लिए बड़ा विलेन साबित हुआ ये खतरनाक बॉलर, कप्तान रोहित दिखा सकते है टीम के बाहर की राह

गावस्कर ने दी पाकिस्तान टीम को सलाह

उन्होंने भारतीय टीम का जिक्र करते आगे कहा, ‘यहीं पर दो साल पहले, भारत एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था. विराट कोहली घर लौट गए थे. अजिंक्य रहाणे कप्तान थे. जिस तरीके से रवि शास्त्री, भरत अरुण, रहाणे, विक्रम राठौर ने टीम को संभाला और आत्मविश्वास दिया. मैंने देखा है कि जब कोहली नहीं रहते हैं टीम में तो बाकी खिलाड़ी यह सोचते हैं कि कैसे उनकी कमी नहीं खलने दें. पाकिस्तान को भी इसी तरह के सपोर्ट की जरूरत है और अभी भी यह टीम टी20 विश्व कप में परिस्थितियों को बदल सकती है.’

Read Also: Good News! IND vs SA: विकेटों के पतझड़ के बीच भी ‘सूर्य’ की चमक, बरक़रार बने टीम इंडिया के संकटमोचन

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अपने दोनों मुकाबले आखिरी गेंद पर हारा है. इससे उसके नेट रन रेट में उतनी गिरावट नहीं आई. उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई है. वो भी भी प्वाइंटस टेबल में टॉप-2 में जगह बना सकता है, अगर वो अपने बाकी तीनों मैच जीत जाता है. ऐसा करने से उसके 6 अंक हो जाएंगे. हालांकि, ऐसा होने के लिए बाकी मैचों के नतीजे भी उसके मताबिक आना जरूरी है. उदाहरण के लिए, अगर दक्षिण अफ्रीका भारत और नीदरलैंड्स को हरा देता है और फिर भारत अपने अंतिम 2 मैच में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को शिकस्त देता है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के 6 अंक से ज्यादा हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.

Read Also: Big Update! बांग्लादेश के जीतने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फिर शुरू कराया मैच, क्यों दोबारा डालनी पड़ी आखिरी गेंद, जानिए वजह

Exit mobile version