Home News T20 World Cup 2022: Latset Update! टीम इंडिया की हार के बाद...

T20 World Cup 2022: Latset Update! टीम इंडिया की हार के बाद आग बबूला हुए कप्तान रोहित, इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

0
Big Latest News! 'अगर जीतना है विश्व कप तो IPL मत खेलो', रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान जानिए क्या कहा

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी. पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टीम इंडिया की पोल खुल गई और उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए. सूर्यकुमार को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच से तालमेल नहीं बिठा पाया.

Read Also: Good News! IND vs SA: विकेटों के पतझड़ के बीच भी ‘सूर्य’ की चमक, बरक़रार बने टीम इंडिया के संकटमोचन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी. पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टीम इंडिया की पोल खुल गई और उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए. सूर्यकुमार को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच से तालमेल नहीं बिठा पाया और ऐसे में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हो गया.

टीम इंडिया की हार के बाद आग बबूला हुए कप्तान रोहित

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया की करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप का मैच हारने के बाद कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा. हम जानते थे कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. हमने बल्ले से थोड़े कम रन बनाए. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था.’

Read Also: IND vs SA: Big News! टीम इंडिया इन 5 गलतियों की वजह से हारी, मिलर और मार्करम बने मैच के हीरो

सरेआम इन्हें ठहरा दिया बड़ा जिम्मेदार

रोहित शर्मा ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम और डेविड मिलर ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की और हम मैदान पर फील्डिंग में काफी खराब रहे हैं. हमने खराब फील्डिंग से दक्षिण अफ्रीका को वापसी के बहुत मौके दिए. पिछले दो मैचों में हमारी फील्डिंग अच्छी रही थी, लेकिन आज हम कुछ मौकों को नहीं भुना पाए. हम कुछ रन आउट करने से भी चूक गए थे. फिलहाल हमें इससे सीख लेने की जरूरत है.’

टीम इंडिया को मिली हार

बता दें कि डेविड मिलर (59 नाबाद) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. भारत के नौ विकेट पर 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

 Read Also: Top Smartphone Galaxy M13 स्मार्टफोन पर भारी छूट, केवल 10,499 में हो जायेगा आपका, जानिए कैसे?

Exit mobile version