Home Sports T20 World Cup 2022: Latest News! टीम इंडिया की हार पर भड़के...

T20 World Cup 2022: Latest News! टीम इंडिया की हार पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 से तुरंत बाहर करो

0
T20 World Cup 2022: Latest News! टीम इंडिया की हार पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 से तुरंत बाहर करो

Harbhajan Singh Slams Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों को तुरंत बाहर करने के लिए कहा है. टीम इंडिया की हार पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 से तुरंत बाहर करो आइये जानते है किन प्लयेर के बारे में बात कर रहे है

Read Also: IND vs SA: रोहित-विराट की गलती से हारी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ चारो खाने चित्त

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से मैच हारने के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पर्थ की तेजतर्रार पिच पर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन ही बना पाई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट गंवाते हुए ये आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की हार पर भड़के हरभजन सिंह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों को तुरंत बाहर करने के लिए कहा है. हरभजन सिंह के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ओपनर केएल राहुल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए.

Read Also: Big News! IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ जानबूझकर हारी टीम इंडिया? इस पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने मचाई हलचल, जानकर शॉक्ड हो जाओगे

इन 2 खिलाड़ियों को Playing 11 से तुरंत बाहर करने को कहा

हरभजन सिंह ने ‘स्‍पोर्ट्स तक’ से बात करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट को ठोस फैसले लेने होंगे और खिलाड़ियों से ऊपर उठते हुए टीम के बारे में सोचना होगा. केएल राहुल भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन फिलहाल वह फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए.’

इस खिलाड़ी का भी बुरा हाल

हरभजन सिंह ने कहा, ‘ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.’ इसके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 43 रन लुटाए थे और इस दौरान उन्हें एक ही विकेट मिला. रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पा रहे हैं.

Read Also: Good News! सिर्फ 14,999 रुपये में घर ला सकते हैं 75 हज़ार रुपये वाला धाकड़ स्मार्टफोन, Check here full Details Immediately

ये है एकमात्र विकेट टेकर गेंदबाज

हरभजन सिंह के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका देना चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका देना चाहिए. युजवेंद्र चहल एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल एक मैच विनर गेंदबाज हैं. मुझे नहीं लगता कि इस समय युजवेंद्र चहल से बेहतर टी20 में कोई लेग स्पिनर है.’

Read Also: Bumper Discount! ONIDA 9 kg वॉशिंग मशीन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, सिर्फ 4290 रुपये में, Check here Detais

Exit mobile version