AUS vs SA Highlights T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को इतिहास रचा दिया. केपटाउन में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया. ओपनर बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
Women T20 World Cup Final, AUS vs SA Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इतिहास रचते हुए छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup-2023) जीत लिया. उसने केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 19 रनों से मात दी.
इसे भी पढ़ें – “जिस देश में CCTV कैमरे सुरछित नहीं है”, उस देश में क्रिकेटरों को कैसी-क्या सुरक्षा देगा पाकिस्तान? दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बेथ मूनी (नाबाद 74) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई.
आस्ट्रेलिया बना छठी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 महिला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने इससे पहले साल 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में भी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.
लौरा ने दिखाया था दम ख़म, लेकिन नहीं दिलाई पायी टीम को जीत
157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर लौरा वॉलवार्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए.
लौरा को पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेगन शट ने शिकार बनाया. उन्होंने हालांकि डीआरएस भी लिया लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं.
लौरा ने क्लोए ट्रायोन (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. ट्रायोन को जेस जोनासन ने पारी के 18वें ओवर में बोल्ड किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 121 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन को 1-1 विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले गांगुली ने कही चौंकाने बात कहा ये 5 खतरनाक खिलाड़ी आईपीएल में ढायेंगे कहर
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 157 रन का लक्ष्य || Australia gave a target of 157 runs
- इससे पहले ओपनर बेथ मूनी ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में 6 विकेट पर 156 रन बनाए.
- प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने एलिसा हीली (18) के साथ 36 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
- इसके अलावा एशले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 26 जबकि मारिजेन कैप ने 35 रन देकर 2-2 विकेट झटके.
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने इस धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर सूर्यकुमार यादव की करायी एंट्री
जबर्दस्त लय में दिखीं मूनी || Mooney seen in tremendous rhythm
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एलिसा और मूनी की जोड़ी ने इसके बाद टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा लय में दिखी.
उन्होंने नोनकुलुलेको मलाबा की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे. एलिसा हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं.
एशले ने भी दिया योगदान || Ashley also contributed
मूनी और एशले ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. एशले ने मलाबा पर लगातार 2 चौकों के साथ 8वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
उन्होंने डि क्लर्क पर भी लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद पर विरोधी कप्तान सुने लुस को कैच दे बैठीं. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
ओपनर मूनी ने एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले. उन्होंने डि क्लर्क पर लगातार दो चौके मारे.ग्रेस हैरिस (10) ने ट्रायोन पर चौके के साथ 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में मलाबा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
अंतिम ओवरों में जूझी टीम || Team struggling in the last overs
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के लिए जूझना पड़ा. कप्तान मेग लेनिंग 11 गेंद में 10 रन बनाने के बाद कैप की गेंद पर ट्रायोन को कैच दे बैठीं.
मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. इस्माइल ने इस बीच एलिस पैरी (7) और जॉर्जिया वेयरहैम (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया.
इसे भी पढ़ें – Male and female players who have scored double century in ODI