Micheal Clarke On T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अपनी बात रखी है.
‘टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फेवरेट…’
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रोकना आसान नहीं होगा. भारत टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेगा. लिहाजा, इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीमों में भारत फेवरेट है. माइकल क्लार्क ने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी दमदार है. इन टीम को रोकना आसान नहीं होगा. मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम फेवरेट है.
क्या 17 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी टीम इंडिया?
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 में हुआ था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीता था. लेकिन उसके बाद से अब तक तकरीबन 17 साल बीत गए, लेकिन टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 17 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? भारत को पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. लिहाजा, टीम इंडिया इन टीमों के साथ खेलेगी. भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
इसे भी पढ़ें –
- BSNL का धाँसू प्लान! 600 रुपये से कम में 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
- Pan-Aadhaar Link Status: पैन आधार से लिंक है या नहीं चुटकियों में चलेगा पता, ऑनलाइन या SMS से फटाफट करें चेक
- Benefits of mango for skin : क्या गर्मी में आपकी त्वचा भी हो रही है काली, आम का इस तरह करें इस्तेमाल तुरंत मिलेगा फायदा