T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। बता दें, इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन की कप्तानी में अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
T20 World Cup 2024: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. उनकी इस 15 सदस्यीय टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में ही होगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में होगा. विलियमसन का ये छठा और बतौर कप्तान चौथा टी20 वर्ल्ड कप होगा. वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. टीम में डेवॉन कॉन्वे की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए थे. कॉन्वे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं.
Our squad for the @t20worldcup in the West Indies and USA in June 🏏
MORE | https://t.co/a8cLkEjSDH #T20WorldCup pic.twitter.com/OUwHjEdaPn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
न्यूजीलैंड टीम में वर्ल्ड कप के लिए टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी मौका मिला है. ऐसे में साउदी अपना सातवां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काइल जेमिसन और ऑलराउंडर एडम मिल्ने चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.
जबकि विल ओ, टॉम लाथम, टिम सीफर्ट और विल यंग के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में नहीं चुना गया. सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की वापसी भी नहीं हो पाई. मुनरो की बजाय चयनकर्ताओं ने युवा रन मशीन रचिन रवींद्र को चुना और उनके अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी शामिल किया गया है. बेन सीयर्स रिजर्व के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ रहेंगे.
इन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में होगा डेब्यू
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा ने सभी प्लेयर्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि हेनरी और रवींद्र बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका डेब्यू कैसा होता है. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पहला मैच 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ गयाना में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.
इसे भी पढ़ें –
- Samsung Galaxy S24 : सैमसंग गैलेक्सी S24, 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ होगा लांच, लांच से पहले लीक कीमत, स्पसिफिकेशन
- Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले कीमत, स्पेसिफिकेशन लीक, चेक डिटेल्स
- Team india opner for T20 world cup 2024: रोहित फिक्स, विराट, शुभमन, यशश्वी जायसवाल में कौन होगा वर्ल्डकप का भावी ओपनर