Pakistan Super 8 qualification scenarios: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूयॉर्क में रविवार (9 जून) को उसे रोमांचक मुकाबले में भारत ने हरा दिया. बाबर आजम की टीम को इससे पहले अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी. पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूयॉर्क में रविवार (9 जून) को उसे रोमांचक मुकाबले में भारत ने हरा दिया. बाबर आजम की टीम को इससे पहले अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी. अब उसने रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ भी घुटने टेक दिए. इस हार ने पाकिस्तान को मुश्किलों में डाल दिया है. उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
भारत ग्रुप ए में टॉप पर
पाकिस्तान के पास इस मैच को जीतने का बहुत अच्छा मौका था, लेकिन वह टीम इंडिया के सामने एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई. बाबर आजम ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारत ने 19 ओवर में 119 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी. इस जीत से भारत को 2 अंक मिले और वह ग्रुप ए में 4 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया.
पाकिस्तान का नहीं खुला है खाता
दूसर ओर, लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तानी टीम का अंक तालिका में खाता नहीं खुला है. वह चौथे स्थान पर है. अमेरिका 2 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वह नेट रनरेट में भारत से नीचे है. तीसरे नंबर पर कनाडा है.उसे 2 मैचों में 1 जीत मिली है. वहीं, आयरलैंड को 2 में से दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वह ग्रुप ए में सबसे नीचे पांचवें क्रम पर है.
अब पाकिस्तान का क्या होगा?
पाकिस्तान के लगातार 2 हार के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि कहीं बाबर आजम की टीम पहले राउंड में ही न बाहर हो जाए. उसे ग्रुप ए में अभी 2 मैच और खेलने हैं. 11 जून को पाकिस्तानी टीम का सामना कनाडा से होगा. उसके बाद 16 जून को आयरलैंड से मैच होगा. अगर बाबर की टीम दोनों मैचों में जीत जाती है तो उसकी कायम रहेंगी.
2 जीत से सुपर-8 में मिल जाएगी जगह?
पाकिस्तान के लिए समस्या यह है कि बाकी बचे दोनों मैचों में जीत के बावजूद उसका स्थान सुपर-8 में पक्का नहीं होगा. उसे इस बात की दुआ करनी होगी कि अमेरिका या भारत में से कोई एक टीम अपने बाकी बचे दोनों मैचों में हार जाए. इसके अलावा कनाडा को दोनों मैचों में हारना होगा और आयरलैंड को एक से ज्यादा मुकाबले में जीत हासिल नहीं करनी होगी.
एक जीत के बाद क्या होगा?
अगर पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक मैच जीतती है तो उसके सिर्फ 2 पॉइंट्स होंगे. ग्रुप में पहले से ही 2 टीमें 4-4 पॉइंट्स हासिल कर चुकी हैं. सिर्फ 1 मैच जीतने पर पाकिस्तानी टीम सीधे बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान के लिए राह आसान नहीं है, लेकिन पहले भी उसके साथ ऐसा हो चुका है और वह फाइनल तक भी पहुंच चुका है.
इसे भी पढ़ें –
- Annapurna Devi: सामान्य गृहिणी से केंद्रीय मंत्री तक का सफर.. जानिए कौन हैं अन्नपूर्णा देवी?
- IMD New Alert: बड़ी खबर! भारी बारिश और हीटवेव का हाई अलर्ट, देखिए अपने शहर के मौसम हाल
- Post Office Superhit Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये, मिलेंगे 8 लाख रुपये, यहां जानें पूरी स्कीम