Home Tec/Auto T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए...

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, यहाँ देखें

0
T20 World Cup 2024 India vs Ireland Playing XI

T20 World Cup 2024 India vs Ireland Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम को हालांकि अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में आगाज करेगी। लेकिन अब सवाल ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी। कौन कौन से वे 11 खिलाड़ी होंगे, जो भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए जरा इस पर चर्चा करते हैं।

5 जून को खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड मैच

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 5 जून को खेला जाना है। ये मैच न्यूयार्क में होगा। इस​के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया इससे पहले अपना वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी है, जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन वो मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं खेल पाए थे। लेकिन जब भारतीय टीम मुख्य मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी तो उसमें कोहली खेलेंगे, इसमें ज्यादा शक होना नहीं चाहिए।

रोहित और कोहली कर सकते हैं पारी का आगाज

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्मअप मैच में जिस तरह से कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन से पारी का आगाज कराया गया, उससे एक बात साफ होती हुई नजर आ रही है। वो ये है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं। यानी यहां से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है। वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का आना करीब करीब तय है। वार्मअप मैच में ऋषभ पंत और संजू सैमसन बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेल रहे थे, लेकिन जब कीपिंग की बात आई तो ग्लब्स ऋषभ पंत को थमाए गए थे। यानी संजू सैमसन को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद ना मिल पाए।

सूर्या और हार्दिक का भी खेलना तय

इन टॉप 3 बल्लेबाजों के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का आना करीब करीब तय है। वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या खेलेते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच संभावना ये भी है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे, दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। क्योंकि ये दोनों मिलकर एक गेंदबाज का काम भी कर सकते हैं। अगर दोनों ने दो दो ओवर भी किए तो काम बन जाएगा। हालांकि शिवम दुबे का फार्म इस वक्त कुछ खास नहीं चल रहा है। इसके बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाने की काबिलियत रखते हैं। इसके बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद​ सिरजा में से एक को मौका दिया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Read Also: 

Exit mobile version