T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में एक टीम से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और वो टीम है पाकिस्तान. भारत के अलावा पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है.
T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में एक टीम से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और वो टीम है पाकिस्तान. भारत के अलावा पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी बैटिंग लाइन अप और शानदार तेज गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की दावेदार है.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे खतरनाक होगी ये टीम
पाकिस्तान ने साल 2007 में उपविजेता रहने के बाद साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान की टीम इसके बाद तीन बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची और एक बार फाइनल में भी जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हराकर खिताब पर कब्जा किया था. पाकिस्तान की टीम के पास 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन अंग्रेज टीम ने उनका सपना तोड़ दिया. अब पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
टीम की ताकत
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4023 रन बना चुके हैं. मोहम्मद रिजवान ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3203 रन बनाए हैं. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर चल गए तो वह विरोधी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. हालांकि बाबर आजम को अपनी स्ट्राइक रेट में काफी सुधार करना होगा. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेम चेंजर हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज मौजूद हैं.
कब होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में सात बार भिड़ चुके हैं. 2007 में फाइनल सहित दो बार, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 में एक-एक बार, भारत सभी मौकों पर जीत चुका है. केवल 2021 में दुबई में भिड़ंत को छोड़कर, जहां भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
Read Also:
- RBI ने इन दो बड़े बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, चेक करें कहीं आपका बैंक तो नहीं?
- T20 World cup 2024: गुरबाज-जादरान के आगे युगांडा 58 पर ऑल अफगानिस्तान ने दी बुरी तरह शिकस्त
- Special offer! iPhone 14 पर बम्पर छूट, सीमित समय के लिए ऑफर फटाफट चेक करें