T20 world cup 2024: अब टी20 वर्ल्ड कप के संभावित स्क्वाड में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिल सकती है वर्ल्ड के संभावित स्क्वाड में जगह बता दें वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस महीने के अंत तक जब भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा तो इसमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी नए खिलाड़ी को चुने जाने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ परखे हुए क्रिकेटरों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है.
IPL का रोल दिलायेगा वर्ल्ड कप 2024 में जगह
ICC ने अस्थायी 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए एक मई की तारीख तय की है जिससे अजीत अगरकर और उनके साथियों को टीम के प्रत्येक सदस्य के फिट होने की स्थिति में कुछ स्पष्ट विकल्प चुनने होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने कहा, ‘इसके लिए कोई प्रयोग या फिर मैदान के प्रदर्शन से चयन नहीं होगा. भारत के लिए जो खिलाड़ी खेलते हैं और जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल और IPL में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें चुना जाएगा.’
टी20 वर्ल्ड कप की दौड़ का हिस्सा होगा ये खिलाड़ी
इससे साफ लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक टीम में जगह बनाने से चूक सकता है, लेकिन अगर प्लेइंग इलेवन में दोनों को चुना जाता है तो फिर दो फिनिशर रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक को ही जगह मिल सकती है. वहीं, दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए भी फैसला करीबी हो सकता है जिसमें संजू सैमसन को जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन से प्रतिस्पर्धा मिलेगी. राहुल और किशन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इस आईपीएल में इन दोनों ने अभी तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का प्रयास नहीं किया है जिससे चयनकर्ताओं के लिए निचले क्रम में उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करना मुश्किल होगा.
सेलेक्टर्स की टेंशन बना ये खूंखार खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस हालांकि चिंता का विषय बनी हुई लेकिन उनके चयन को लेकर कोई संदेह नहीं दिखता. उन्हीं की तरह विराट कोहली को शामिल करने पर भी कोई संदेह नहीं है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चयन निश्चित है. ये 10 खिलाड़ी अगर फिट हैं तो निश्चित रूप अमेरिका की उड़ान भरेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को आराम दिया है, क्योंकि वह लगातार खेल रहे हैं और उनके कार्यभार प्रबंधन की जरूरत है.
गिल और जायसवाल के सेलेक्शन बड़ा डिस्कस
गिल और जायसवाल के बीच में चयन की बात की जाए तो इनमें से गुजरात टाइटंस के कप्तान ने ज्यादा रन जुटाए हैं, लेकिन जायसवाल की बात की जाये तो चयन समिति आईपीएल में उनके कुछ कम स्कोर को देखते हुए उनकी अनदेखी नहीं कर सकती. साथ ही वह टॉप 4 में केवल एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अच्छी चीज है. लेकिन अगर गिल लगातार रन बनाते रहते हैं तो चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी. वर्ना चयनकर्ता दोनों को शामिल कर सकते हैं तथा शिवम और रिंकू में से किसी एक को बाहर कर सकते हैं.
क्या चहल बन सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा ?
‘रिजर्व’ स्पिनर के स्थान के लिए तीन क्रिकेटरों में प्रतिद्वंद्विता होगी जिसमें अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं. अक्षर जहां बाएं हाथ के स्पिनर हैं तो उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. चहल ने अपने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है, लेकिन वह गेंदबाजी कौशल में अन्य दोनों से कहीं आगे हैं, लेकिन बार बार महत्वपूर्ण टीम से उन्हें बाहर किया जाना जून में होने वाले टूर्नामेंट में उनके चयन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
खतरनाक खिलाड़ी साबित होगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’
एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अब प्रसारक ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर दिलचस्प जानकारी देते हुए कहा कि यह नियम टीम चयन में नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा, ‘एक शानदार ‘12 खिलाड़ियों की टीम’ के क्रिकेट मुकाबले का यह ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम आईपीएल के दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह नुकसानदायक है. इसने ऑलराउंडर की भूमिका को खत्म कर दिया है इसलिए आधे फिट हार्दिक पांड्या भी काफी अहम है, क्योंकि वह गेंदबाजी कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर यह नियम नहीं होता तो चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी (ऋतुराज गायकवाड़ नहीं) बतौर कप्तान दुबे को गेंदबाजी नहीं कराने का जोखिम उठा सकते थे? चयनकर्ताओं को दुबे की गेंदबाजी फॉर्म नहीं पता. इसी तरह राहुल तेवतिया जैसा खिलाड़ी अच्छा फिनिशर होने के बावजूद दौड़ में नहीं है जबकि वह अच्छा लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं. वह इस नियम के कारण अब गेंदबाजी नहीं करता. इससे किसका नुकसान है? राष्ट्रीय टीम का ही ना.’
ये नए चेहरे बन सकते हैं वर्ल्ड कप का हिस्सा
रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे सभी नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पता चला है कि चयन समिति उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जैसे उच्च स्तर के टूर्नामेंट में परखने के बजाय द्विपक्षीय क्रिकेट से ही सहज बनाने की प्रक्रिया का अनुकरण करेगी.
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की दो सीरीज होंगी जिसमें ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए पदार्पण की कतार में होंगे. नीतिश रेड्डी गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, वह पिछले साल श्रीलंका का दौरा करने वाली ‘इंडिया इमर्जिंग’ टीम का हिस्सा थे. वह भी इसी राह पर चल सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई मयंक यादव, हर्षित राणा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर ले जाती है या नहीं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें –
- Jio Recharge Best Plan : Jio ने लॉन्च किया 398 वाला नया प्लान, तुरंत चेक करें बेनिफिट्स
- “सबसे महंगा खिलाड़ी आपको कमजोर….” KKR की हार के बाद इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को जमकर लगाई लताड़
- 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ, Samsung और Tecno ने लांच किये तगड़े फोन