Friday, November 22, 2024
HomeNewsT20 World Cup: मैच हारने के बाद काले चश्मे में नजर आयी...

T20 World Cup: मैच हारने के बाद काले चश्मे में नजर आयी कप्तान हरमनप्रीत कौर, वजह जानकर आपके भी निकल आएंगे आँसू

Captain Harmanpreet Kaur was seen in dark glasses after losing the match: भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी, जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी, लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया.

Harmanpreet Kaur: भारतीय टीम फिर से नॉकआउट मैच के दबाव में आ गई, जिससे डिफेंडिंग चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को 5 रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली. भारत की खराब फील्डिंग और कैच लपकने के मौके छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

इसे भी पढ़ें – रविंद्र जडेजा के लिए काल बना ये खतरनाक खिलाड़ी, अब सन्यास लेना ही बचा आखरी रास्ता

भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की.

जानिए क्यों ‘काल चश्मा’ पहनकर प्रेजेंटेशन में आईं कप्तान हरमनप्रीत

भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी, जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी, लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर प्रेजेंटेशन में काला चश्मा पहनकर आईं, जिसके पीछे की वजह भारतीय फैंस का दिल चीरकर रख देगी.

हरमनप्रीत कौर दिल तोड़ने वाली हार के बाद काला चश्मा पहनकर प्रेजेंटेशन में आईं.

काले चश्मे की वजह जानकर आपके भी निकल आएंगे आँसू

काला चश्मा पहनने के पीछे वजह बताते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखें. इसी वजह से मैंने चश्मा पहना.

इससे ज्यादा बदकिस्मत महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने वापसी कर ली थी. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.

जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता.’

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा का केएल राहुल को टीम से बाहर करना, लंगोटिया यार को उपकप्तान बनाना पड़ सकता है भारी, यहाँ तक की जा सकती है कप्तानी

मैच से पहले तेज बुखार था

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. हरमनप्रीत के लिए इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल था.

इस नॉकआउट मैच से पहले उन्हें तेज बुखार था, लेकिन उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनका रन आउट होना मैच का रूख बदलने वाला रहा.

हरमनप्रीत ने जेमिमा को उनके दमदार प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा, ‘इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं. हम आखिरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे.’

इसे भी पढ़ें-  iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे

इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price: सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए आज सोने और चाँदी का तजा भाव

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments