Home News T20 World Cup: संजू सैमसन की हो सकती है टीम में वापसी,...

T20 World Cup: संजू सैमसन की हो सकती है टीम में वापसी, BCCI अधिकारी ले सकते है ये बड़ा एक्शन

0
T20 World Cup: संजू सैमसन की हो सकती है टीम में वापसी, BCCI अधिकारी ले सकते है ये बड़ा एक्शन

Indian Squad for T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है जबकि संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया. लेकिन अधिकारी ले सकते ये बड़ा एक्शन

इसे भी पढ़े – 5G Smartphone: भारत में धूम मचाने आया गया है सबसे सस्ता 5G Smartphone बेहतरीन फीचर्स के साथ

Sanju Samson, T20 World Cup-2022: भारतीय टीम का यूएई की मेजबानी में खेले गए एशिया कप (Asia Cup-2022) में प्रदर्शन खराब रहा. अब भारतीय फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने की उम्मीद लगा रहे हैं. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह ना मिलने पर कुछ फैंस नाराज भी हैं. इस लिस्ट में संजू सैमसन के प्रशंसक भी शामिल हैं.

T20 World Cup Team: भारतीय टीम का ऐलान, ये होंगे दमदार खिलाड़ी जो भारत दिलाएंगे जीत........
T20 World Cup Team: भारतीय टीम का ऐलान, ये होंगे दमदार खिलाड़ी जो भारत दिलाएंगे जीत……..

पंत और कार्तिक को अपने आप को साबित करने का मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. वहीं, संजू सैमसन को मौका नहीं मिला. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सैमसन के नाम पर चयनकर्ताओं की बैठक में चर्चा तक नहीं की गई थी. सैमसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में मौका दिया गया था.

इसे भी पढ़े – Flipkart Big Billion Days Sale: टॉप ब्रांड्स के Smartphones पर पाएं बम्फर डिस्काउंट, Check here full details

सैमसन के नाम पर चर्चा तक नहीं हुई’

बीसीसीआई ने गत सोमवार को ही टी20 वर्ल्ड कप, 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 6 टी20 मैचों के लिए टीम घोषित की थी. चयन समिति की बैठक से पहले चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई. बोर्ड के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता जिम्बाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे. इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई. वह टीम के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के एकमात्र बल्लेबाज हैं. जब उनका बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर टीम को मैच में जीत दिला सकते हैं.

इसे भी पढ़े- शतक लगाने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं कर पाएंगे कोहली! ये है बड़ी रुकावट

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होनी है सीरीज

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी.

इसे भी पढ़े – T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने Asia Cup के विलेन को किया बाहर, इस खिलाड़ी की वजह से Asia Cup हारी थी टीम इंडिया

Exit mobile version