Team India In Final: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारत टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पहुंचा था, जहां श्रीलंका ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. भारत ने इंग्लैंड से 2 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल वाली हार का बदला भी ले लिया है. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बहुत अहम रोल रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी चतुर कप्तानी और लाजवाब बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 39 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद, सीट पर बैठकर रोते नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया का अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद भावुक नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे रोते हुए देखा गया. कप्तान रोहित शर्मा की आंखों से आंसुओं को छलकते हुए देखा गया. जब साथी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाने आए तो उन्हें अपने आंसुओं को छिपाते देखा गया.
फाइनल में पहुंचने के बाद भावुक हुए कप्तान रोहित
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बहुत भावुक थे. रोहित शर्मा को रोता हुआ देख विराट कोहली भी उनके पास आए और उन्हें हंसाने की कोशिश की. रोहित शर्मा इस दौरान अपना चेहरा कैमरे से छिपाते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच ऐसी बॉन्डिंग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. रोहित की आंखों से छलकते आंसूओं ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं.
The pitch was hard for batting but he made easy runs.
He lost Kohli and Pant soon but he didn’t lose the temperament.
He played with 3 spinners and proved himself as a captain too.
Now crying like a child after a great Victory over England.
Rohit Sharma the legend.… pic.twitter.com/YRNifbKs8U
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) June 27, 2024
Rohit Sharma crying 😭😭😭??? pic.twitter.com/bbtRGTwNcK
— Jon | Michael | Tyrion (@tyrion_jon) June 27, 2024
Tears at Adelaide to proud Captain at Guyana.
– This is the redemption of Captain Rohit Sharma 💪 pic.twitter.com/ZVpVWBdnX0
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
Rohit Sharma got emotional on the Semis Finals victory. 🥹
– Virat Kohli confronted him! ❤️ pic.twitter.com/JMVT2qFx2q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024
Rohit Sharma crying after the qualification for finale 🤧💙🤌
This explains how much it means to him 🥺 💙🇮🇳#INDvsENG2024 #T20WorldCup #ICCWorldCup #INDvsEND pic.twitter.com/Tl6rCzlkXV
— Rani💛🌻🦋 (@KumariRani61340) June 27, 2024
भारत ने फाइनल में बनाई जगह
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी के जाल से दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा. टूर्नामेंट के 2007 के शुरुआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची. भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया. भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.
इसे भी पढ़ें –
- ‘ऊपर डाले तो..’, रोहित शर्मा ने गेंदबाज को बताकर मारा छक्का, अंग्रेज गेंदबाज हक्का बक्का, देखें वीडियो
- IND vs ENG SEMI-FINNAL : टीम इंडिया की जीत के 3 सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट्स, नहीं तो जीत हो जाती मुश्किल
- 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQOO फोन, जानिए कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ