T20WC 2024, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे होंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. इस बीच दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस इस कारण भी उत्साहित हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के के रूप में 2 चिर प्रतिद्वंदियों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में मौजूद हैं और उनका मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि यूएसए में क्रिकेट ज्यादा फेमस नहीं है, लेकिन आइए जानते हैं भारत-पाक मैच को लेकर न्यूयॉर्क के लोग क्या सोच रहे हैं.
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर बहुत बड़े-बड़े इवेंट्स की मेजबानी करने के लिए जाना जाता है. जिस स्टेडियम में भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा, वो पहले आइस हॉकी टीम न्यूयॉर्क आइलैंडर्स का गढ़ हुआ करता था. नसाऊ कोलिसियम में इसी तरह के कई अन्य इंडोर स्टेडियम भी हैं. ये क्रिकेट स्टेडियम आइजनहावर पार्क के अंदर स्थित है.
जहां न्यूयॉर्क आइलैंडर्स के खिलाड़ी खेला करते थे, उस मैदान में पहले 16,000 लोग बैठ सकते थे, जिसके आसपास बहुत बड़ा पार्किंग स्पेस था. मगर अब इस इंडोर स्टेडियम और पार्किंग स्पेस को साथ मिलाकर एक क्रिकेट मैदान में तब्दील कर दिया गया है.
न्यूयॉर्क के लोगों में है जिज्ञासा
यूएसए के लोगों के लिए क्रिकेट एक नया खेल है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को इस देश में करवाया जाना ICC का एक प्रयोग कहा जा सकता है. एक क्रिस नामक फैन ने बताया कि वो खुद को एक क्रिकेट फैन नहीं मानते, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ज्यादा से ज्यादा मैच देखने की कोशिश करेंगे.
क्रिस का कहना है कि वो अपने जीवन में लगातार आइजनहावर पार्क आते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यहां एक ऐतिहासिक इवेंट का आयोजन होगा. हालांकि टिकटों की बिक्री प्रक्रिया कुछ खास नहीं रही है और क्रिस पूरी तरह क्रिकेट के खेल को नहीं समझते हैं. मगर वो इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि उनके शहर में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैचों में से एक होने वाला है.
इसे भी पढ़ें –
- Samsung और Motorola के 5G स्मार्टफोन पर धुंआधार डिस्काउंट, ये लास्ट डेट
- 108MP कैमरा वाला Nokia Lumia सीरीज, यहाँ जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभिषेक शर्मा को मिलेगा मौका? पैट कमिंस ने किया खुलासा