Tecno और Infinix की पैरेंट कंपनी Transsion Holdings पर टैक्स चोरी का बड़ा आरोप लगा है। कंपनी पर 3.02 बिलियम अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी की जांच चलाई जा रही है। इनफिनिक्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Infinix GT 20 Pro गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं, टेक्नो ने भी अपने कई फोल्डेबल और प्रीमियम डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में उतारे हैं।
बिलियन डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप
चीनी स्मार्टफोन मेकर इस समय केन्या सरकार की रेवेन्यू ऑथिरिटी KRA की रडार पर है। Tecno केन्या का प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड है। केन्या सरकार का कहना है कि Transsion Holdings ने कई बिलियन डॉलर की टैक्स चोरी की है, जिसकी वजह से जांच चलाई जा रही है। KRA कमिशनर जनरल Humphrey Wattanga ने इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई है।
KRA ने एक इमरजेंसी मीटिंग्स बुलाई
Transsion Holdings द्वारा की गई इस बड़ी टैक्स चोरी को देखते हुए KRA ने एक इमरजेंसी मीटिंग्स बुलाई, जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है। कंपनी के नैरोबी स्थित हेडक्वार्टर की जांच की गई। Infinix और Tecno जैसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी इस समय केन्याई स्मार्टफोन बाजार में मेजर प्लेयर है, जिसकी वजह से कंपनी का सालाना रेवेन्यू बहुत ज्यादा है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी देश के टॉप टैक्सपेयर में लिस्टेड नहीं है।
HR फर्म मार्केट डाइमेंशन लिमिटेड ने भी Transsion Holdings पर टैक्स चोरी का आरोप
केन्याई ऑथिरिटी का कहना है कि कंपनी यहां करोड़ों रुपये का कारोबार करती है लेकिन बदले में टैक्स रिटर्न बेहद कम है। कंपनी पर टैक्स चोरी के साथ-साथ बिना डॉक्यूमेंट के चीनी मजूदर को केन्या लाने का भी आरोप है। केन्या की एक HR फर्म मार्केट डाइमेंशन लिमिटेड ने भी Transsion Holdings पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। यह HR फर्म केन्या में Transsion Holdings के लिए रिसोर्स हायर करता है। KRA का मानना है कि Transsion Holdings पर किए गए इस टैक्स जांच की वजह से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
IDC की रिपोर्ट के मुताबिक,
Infinix और Tecno की तरफ से फिलहाल इन आरोपों को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हाल में आई IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Transsion Holdings की इन दोनों कंपनियों ने साल की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत में इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर काफी बढ़ा है।
इसे भी पढ़ें –
- WhatsApp लेकर आया एक और नया फीचर्स, यूजर के लिए बिल्कुल नया है ये फीचर्स
- IMD Alert: बड़ी खबर! इन 8 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, यहाँ बढ़ेगी गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट
- Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र ₹10,499 रूपये में, चेक डिटेल्स