Tax free countries: हर साल की तरह इस बार भी आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. अगर आप सैलरीड क्लॉस के अंतगर्त हैं और आप पर आयकर बन रहा है तो आप 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करके इसे अदा कर सकते हैं. दूसरी तरफ यदि आपका ज्यादा टीडीएस कट गया है तो भी आप इसे आईटीआर फाइल करके इसके लिए क्लेम कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से आयकर अधिनियम के तहत ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम के तहत आयकर भरने की सुविधा दी गई है.
Tax free countries: ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत आपको पांच लाख रुपये तक की आमदनी पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होता. लेकिन इसमें आपको अलग-अलग तरह के निवेश पर टैक्स से राहत मिलती है. दूसरी तरफ न्यू टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की आमदनी टैक्स फ्री है. लेकिन इसके अंतर्गत आपको किसी तरह के निवेश पर आयकर से राहत नहीं मिलती. लेकिन क्या आपको ऐसे देशों के बारे में पता है जहां पर सरकार की तरफ से किसी तरह का टैक्स नहीं वसूला जाता. यानी वहां पर पूरी आमदनी जनता के हाथों में रहती है. आइए जानते हैं ऐसे देशों के बारे में-
संयुक्त अरब अमीरात भी टैक्स फ्री कंट्री है. यहां क्रूड ऑयल का व्यापार होता है और पूरी इकोनॉमी इसी पर टिकी है. यहां भी लोगों को टैक्स नहीं देना होता. खाड़ी देश बहरीन की सरकार की अपने नागरिकों से किसी भी प्रकार का टैक्स वसूल नहीं करती.
टैक्स फ्री कंट्री की जब बात होती है तो सबसे पहला नाम द बहमास का आता है. पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाला यह देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में है. इस देश की जनता को अपनी इनकम पर किसी तरह का टैक्स सरकार को नहीं देना होता.
ब्रुनेई में भी तेल का भंडार है, यहां रहने वाले लोगों को भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं चुकाना होता. इसके अलावा उत्तर अमेरिका महाद्वीप के कैरेबियन क्षेत्र में पड़ने वाले केमैन आइलैंड्स में रहने वालों को भी अपनी आमदनी पर इनकम टैक्स नहीं देना होता.
यूएई की तरह कुवैत में भी तेल का गैस का प्राकृतिक भंडार है. इस देश को भी दोनों चीजों को अच्छी कमाई होती है और इसका फायदा यहां की जनता को मिलता है. यही कारण है कि इस देश के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता.
भारत की समुद्री सीमा से सटे मालदीव के लोगों को भी इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करना होता. यहां दुनियाभर से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट करने पर भारतीय पर्यटकों की तरफ से मालदीव का बहिष्कार किया गया है.
इसे भी पढ़े-
- Gold-Silver Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें आज का 10 ग्राम का ताजा भाव
- Bank Special FD: बड़ी खबर! SBI समेत इन तीन बैंकों में 30 जून तक करालें स्पेशल FD, मिल रहा ज्यादा ब्याज, जानिए डिटेल्स
- PPF Calculation: PPF में करें निवेश सिर्फ ब्याज से होगी ₹1.74 करोड़ रुपये से ज्यदा की कमाई और मैच्योरिटी पर पूरे ₹2,26,97,857 रुपए, देखें कैलकुलेशन