Team Announced: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ टीम का ऐलान
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान चोट से उबरने के कारण टीम में नहीं हैं. राशिद खान की अनुपस्थिति में जहीर खान और जिया उर रहमान अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे. भारत में स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है, ऐसे में अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर भारी भी पड़ सकती है. हालांकि न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने बड़ी चुनौती पेश करेंगे.
3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है. एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया गया है. ग्रेटर नोएडा में करीब 10 दिन तक चले तैयारी शिविर में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया.’
टिम साउदी न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे
न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तान होंगे, जबकि टीम में केन विलियमसन, डेवॉन कोन्वे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी भी हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा था,‘उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे के लिए कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं. उमस और गर्मी के अलावा पिचों को देखते हुए तेज गेंदबाजों को बाहर रहना पड़ सकता है.’ न्यूजीलैंड की टीम में स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोट के बाद 18 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. उनके साथ मिचेल सेंटनेर, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र स्पिन का जिम्मा संभालेंगे.
अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद.
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:
टिम साउदी ( कप्तान ), टॉम ब्लंडेल, मिचेल ब्रासवेल , डेवोन कोंवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रूरकी, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग.
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट – 9 सितंबर से 13 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, नोएडा
Read Also:
- How does QR Code work : खुल गया QR Code का राज; जानिए क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी
- Samsung कंपनी का सबसे पतला 4K Smart TV, लगाते ही घर बन जायेगा सिनेमाहाल
- Odi Cricket Records : अपने पूरे वनडे करियर में शतक बनाने के लिए तरस गए ये 5 महान बल्लेबाज