Home Sports Team India coaching : गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में...

Team India coaching : गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर? खिलाड़ी ने ही बता दिया असली सच

0
Team India coaching

Team India coaching : गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर का खुलासा टीम इंडिया के खिलाड़ी ने ही कर दिया है। आखिर क्या है इन दोनों कोच की खाशियत और क्या हैं कमजोरी आज हम इनके बारे में सभी चीजें बताने वाले हैं कि कौन है सबसे बेस्ट कोच राहुल द्रविड़ या गौतम गंभीर इसके बारे में भी बात करने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप विनर पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग के बारे में एक बड़ा अंतर बताया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दोनों दिग्गजों के बारे में अपनी राय रखी. अश्विन का मानना है कि गौतम गंभीर अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ की तुलना में अधिक सहज हैं, जिनकी कार्यशैली ‘बहुत अनुशासित’ थी. आइये जानते हैं क्या है इन दोनों कोचों की खासियत।

गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर?

द्रविड़ नवंबर 2021 से भारतीय टीम के कोच थे. वह इस जुलाई में भारतीय टीम से अलग हुए. उनकी मौजूदगी में टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता. अश्विन ने गंभीर और उनके पूर्ववर्ती कोच के बीच अंतर की ओर इशारा करते हुए कहा कि गंभीर शांत प्रवृत्ति के हैं और उनका रवैया ड्रेसिंग रूम में जीवंत माहौल बनाए रखने में मदद करता है. अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (गंभीर) बहुत शांतचित्त हैं. मैं उसे ‘रिलैक्स्ड रैंचो (सहज और शांत)’ कहना चाहता हूं. उनकी मौजूदगी में कोई दबाव नहीं होता है.’ Team India coaching : गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर? खिलाड़ी ने ही बता दिया असली सच

द्रविड़ को लेकर जानिए इस खिलाड़ी ने क्या कहा

इस अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा, ‘सुबह में टीम की बैठक को लेकर भी वह काफी सहज रहते हैं. वह आपसे पूछते हैं कि क्या आप सुबह बैठक में आयेंगे, कृपया आइए.’ अश्विन का कहना है कि गंभीर की तुलना में द्रविड़ का दृष्टिकोण अधिक सख्त और व्यवस्थित था. उन्होंने खुलासा किया, ‘राहुल भाई (द्रविड़) चीजों को काफी व्यवस्थित रखना चाहते थे. वह चाहते थे कि किसी बोतल को भी एक विशेष समय पर एक विशेष स्थान पर रखा जाना चाहिए. वह इस मामले में बहुत ही अनुशासित थे.’

द्रविड़ को लेकर जानिए अश्विन ने क्या कहा ‘वह सबका ख्याल रखते हैं’

अश्विन ने कहा, ‘गंभीर से वह ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं करते हैं. वह ज्यादा कड़ाई करना पसंद नहीं करते हैं. वह सब का ख्याल रखते है और मुझे लगता है कि टीम के सभी खिलाड़ी उन्हें पसंद करेंगे.’ कार दुर्घटना की गंभीर चोट से उबर कर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी अश्विन ने तारीफ की. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपनी वापसी को यादगार बनाया. क्या कानपुर में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली जानिए कानपुर कैसा है विराट का रिकॉर्ड

जानिए पंत की वापसी पर कैसा है गंभीर का रिएक्शन

अश्विन ने महसूस किया कि इस युवा खिलाड़ी का जन्म क्रिकेट के लिए हुआ है और अक्सर उनकी क्षमताओं को कम करके आंका जाता है. अश्विन ने कहा, ‘वह (पंत) बहुत अच्छा खेले. जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने रोहित से 10 बार कहा, वह बहुत अच्छा खेलता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह कैसे आउट हो जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह हर तरीके से क्रिकेट के लिए पैदा हुआ है और एक मजबूत व्यक्ति है. जब वह गेंद पर प्रहार करता है तो गेंद काफी दूर तक जाती है. उसके पास एक हाथ से बड़े शॉट खेलने की क्षमता है.’

Read Also:

Exit mobile version