Team India got a big blow again: टीम इंडिया को फिर लगा बड़ा झटका, चोट के चलते मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह(jasprit bumrah), नहीं होंगे आने वाली इस सीरीज का हिस्सा आपको बता दें भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है
आपको बता दें सीरीज के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेलनी है, लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है दरअसल टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गया है। कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल।
इस मैच विनर ने फिर दिया टीम इंडिया को बड़ा झटका
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे, उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान भी पीठ में जकड़न की शिकायत थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया। अब खबर आ रही है कि बुमराह चोट की वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मैच विनर का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें – IND vs SL 1st ODI: उमरान मलिक ने कोच और कप्तान को नहीं इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों को बताया अपनी सफलता का श्रेय
टीम इंडिया में लंबे समय तक नजर नहीं आयेंगे जसप्रीत बुमराह
दरअसल ईएसपीनएन क्रिकइंफो एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें कम से कम 3 हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के अलावा बाकी सारे मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से सीरीज की शुरुआत करनी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से की जाएगी।
जानिए बीसीसीआई क्यों नहीं करवाना चाहती बुमराह का टीम इंडिया में वापसी
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर के बीसीसीआई किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है और भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में भी भाग लेना है। जिसको मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई बुमराह को इन बड़े टूर्नामेंट के लिए बचाकर रख रही है।