आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया था और जब टीम इंडिया ने 10 ओवर से पहले तक 70 से ज्यादा रन बना लिए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का 2011 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने से पहले तक भारतीय टीम जिस अंदाज में खेल रही थी और उनके आउट होने के बाद जिस अंदाज में खेली, उसमें जमीन-आसमान का फर्क नजर आया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में धीमी बैटिंग के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की जमकर वाट लगाई, हालांकि उन्होंने दोनों में से किसी का नाम नहीं लिया।
सीएनबीसी आवाज पर सहवाग से जब कहा गया, ’10 साल हो गए हैं, आईसीसी ट्रॉफी तो नहीं आई है हमारे पास?’
इस पर जवाब में सहवाग ने कहा ‘अगर पिछले फाइनल में मैं देखूं, जिसमें इंडिया 50 ओवर का वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारी, तो वो नजर ही नहीं आया कि 11 ओवर से लेकर 40 ओवर के बीच में वो किसी ने फीयरलेस क्रिकेट खेली ही नहीं।
सिर्फ एक चौका लगाया हमने, एक या दो… मैं उदाहरण दे सकता हूं कि जब मैं टीम का हिस्सा था, 2007-08 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक… हम लोग हर एक मैच को ऐसे देखते थे कि ये नॉकआउट मैच है, जैसे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल है कि हम हार गए तो हम बाहर हो जाएंगे। तो 2007 से लेकर 2011 तक हमने लगातार बहुत सारे टूर्नामेंट जीते और इस तरह से वर्ल्ड कप की तैयारी की।
इंडियन टीम ये दोबारा कर सकती है कि हर मैच को नॉकआउट मैच समझकर खेले, कि हार गए तो बाहर हो जाएंगे, तो ऐसे में माइंडसेट बदल जाता है। तो मुझे लगता है कि वो माइंडसेट चाहिए ड्रेसिंग रूम में जब आप नॉकआउट में उतरो, तो आप फीयरलेस खेलो, थोड़ी हिम्मत के साथ खेलो और थोड़ा रिस्क लेकर खेलो, मुझे लगता है कि ये टीम इंडिया में मिसिंग है।’
Sehwag slammed Timid approach of Virat Kohli and KL Rahul b/w 11 to 40 overs in wc final as they didn't wanted Rohit Sharma to win the WC💔 pic.twitter.com/SDZwSTRZ7z
— 🔔 (@ArrestPandya) May 8, 2024
विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए थे, जबकि केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बैटर्स ने तीसरा विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से बैटिंग की, उसकी काफी ज्यादा ओलचना हुई थी। 50 ओवर में भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन ठोके थे और उनके अलावा किसी ने भी निडर, निर्भीक होकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं किया था।
Sehwag slammed Timid approach of Virat Kohli and KL Rahul b/w 11 to 40 overs in wc final as they didn't wanted Rohit Sharma to win the WC💔 pic.twitter.com/SDZwSTRZ7z
— 🔔 (@ArrestPandya) May 8, 2024
इसे भी पढ़ें –
- संजीव गोयनका की अकड़ को मोहम्मद शमी ने लगाया ठिकाने कहा, “खेल में ऐसी चीजें होती रहती है, संजीव गोयनका को कैमरे के सामने ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी”
- 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज वाला तगड़ा फोन खरीदें मात्र 11,999/- रूपये में
- विराट कोहली बने सुपरमैन! गोली की रफ़्तार से मारा थ्रो स्टम्प को किया हिट ; शशांक सिंह रन आउट, देखें वीडियो