Home Sports टीम इंडिया ने बनाया वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के जड़ने का वर्ल्ड...

टीम इंडिया ने बनाया वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंदौर के मैदान पर रच दिया इतिहास

0
टीम इंडिया ने बनाया वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंदौर के मैदान पर रच दिया इतिहास

Most Sixes in ODI by Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. इस मैच में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Most Sixes in ODI by Teams) अपने नाम कर लिया है. भारत वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के जड़ने वाला पहला देश बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कुल 18 छक्के जड़े. टीम इंडिया के अब वनडे क्रिकेट में कुल 3007 छक्के हो चुके हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (2953) और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान (2566) की टीम है.

गिल-अय्यर ने जड़े तूफानी शतक

गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया. भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे.

भारतीय बल्लेबाजों ने सपाट पिच का उठाया फायदा

होलकर स्टेडियम की पिच सपाट थी जिस पर गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. कुछ प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेलने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में वह पैनापन भी नजर नहीं आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उसे एडम जम्पा के साथ दूसरे अदद स्पिनर की भी कमी खली. जम्पा की भी गिल को की गई एक लेग ब्रेक को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाए. ऋतुराज गायकवाड़ (आठ) निश्चित तौर पर निराश होंगे कि वह एशियाई खेलों के लिए हांगझोउ जाने से पहले बड़ी पारी नहीं खेल पाए. दूसरी ओर सूर्यकुमार ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक है.

 Read Also: “लंबे समय तक याद रखा जाएगा भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच”, जीत के बाद रोहित शर्मा ने कही ऐसी बात जिससे श्रीलंकाई कप्तान ने क्यों मांगनी पड़ी माफी

Exit mobile version