Home News Team india New Coach: अचानक भारतीय टीम को मिले नए कोच, इन...

Team india New Coach: अचानक भारतीय टीम को मिले नए कोच, इन दिग्गजों को बनाया गया नया कोच

0
Team india New Coach: अचानक भारतीय टीम को मिले नए कोच, इन दिग्गजों को बनाया गया नया कोच

Team india New Coach: भारतीय टीम के नए सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने कोच एंथनी फेरी (Anthony Ferry) और साउथ अफ्रीका के रेट हल्केट (Rhett Halkett) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

Indian Hockey Team: ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने कोच एंथनी फेरी (Anthony Ferry) को भारतीय महिला हॉकी टीम (India women’s hockey team) का विश्लेषक कोच नियुक्त किया गया है, जबकि साउथ अफ्रीका के रेट हल्केट (Rhett Halkett) पुरुष टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे. हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शुक्रवार को घोषणा की. राष्ट्रीय महासंघ ने दोनों टीमों के लिए अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों की भी घोषणा की.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: ‘बुरा दौर है गुजर जायेगा’, बुरे दौर से गुजर रहे सूर्या को AB de Villiers ने दी धैर्य रखने की सलाह

एंथनी फेरी के पास काफी ज्यादा अनुभव

एंथनी फेरी (Anthony Ferry) की देखरेख में कनाडा की पुरुष टीम ने 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. उनके मार्गदर्शन में जापान की महिला टीम ने 2018 में एशियाई खेलों का अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था. वह अपनी नई भूमिका में मुख्य कोच यानेके शोपमैन की सहायता करेंगे.

एंथनी फेरी (Anthony Ferry) के कोच रहते कनाडा की पुरुष अंडर 21 टीम ने जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. वह अगस्त 2020 से अप्रैल 2022 तक अमेरिका की महिला टीम के कोच और हाई परफार्मेंस निदेशक रह चुके हैं.

इस दिग्गजों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

फैरी और हल्केट के अलावा हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एलन टैन (Alan Tan) की नियुक्ति की घोषणा की. हल्केट और टैन (Alan Tan) दोनों साउथ अफ्रीका के नव-नियुक्त मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के नेतृत्व वाली पुरुष टीम के कोचिंग सदस्यों का हिस्सा होंगे.

हल्केट ने साउथ अफ्रीका के लिए 2010 से 2018 तक 155 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह 2020 में नीदरलैंड के सहायक कोच रह चुके हैं. टैन को ‘न्यू साउथ वेल्थ इंस्टीट्यूट और स्पोर्टर्स’ में ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच के तौर पर 10 साल का अनुभव है.’

इसे भी पढ़ें – PAK Vs NZ: PCB ने फिर से बाबर आजम के हांथों में दी पाकिस्तान टीम की कमान, जानकर चौंके पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस

दिलीप तिर्की ने दिया बड़ा बयान

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की (Dilip Tirkey) ने कहा, ‘हम पुरुष और महिला टीम में नये कोचिंग सदस्यों का स्वागत करते हैं.

हॉकी इंडिया की तरफ से मैं तत्काल आधार पर उनकी नियुक्तियों को पूरा करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को धन्यवाद देता हूं और 2023 में चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीमों को तैयार करने में उनके निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं.’

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का IPL करियर हुआ तबाह! दुबारा आईपीएल फ्रेंचाइजी मौका देने को नहीं होंगी तैयार

Exit mobile version